सोनभद्र/एबीएन न्यूज। “एनसीएल की ताकत आप हैं”— यह प्रेरक शब्द एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक रहे श्री बी. साईराम के हैं, जो उन्होंने कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन का दायित्व संभालने से पूर्व एनसीएल कर्मियों के नाम संदेश के माध्यम से व्यक्त किए। अपने संदेश में उन्होंने एनसीएल की उपलब्धियों को किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे संगठन की सामूहिक मेहनत, अनुशासन और प्रतिबद्धता का परिणाम बताया।
सोमवार को एनसीएल में बतौर सीएमडी अपने अंतिम कार्यदिवस पर श्री साईराम ने अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) पहलों के अंतर्गत एनसीएल मुख्यालय में “लिक्विड ट्री” का उद्घाटन किया। माइक्रोएल्गी आधारित यह अभिनव तकनीक कार्बन अवशोषण और स्वच्छ वायु सृजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति एनसीएल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
इसी दिन उन्होंने मोरवा विस्थापन मंच से जुड़े मोरवा वासियों से भेंट कर संवाद भी किया। यह संवाद जयंत विस्तारीकरण परियोजना से जुड़े विस्थापन एवं पुनर्वास कार्यों में स्थानीय समुदाय के साथ विश्वास निर्माण और पारदर्शिता के प्रति उनके निरंतर प्रयासों को रेखांकित करता है।

कर्मियों के नाम अपने संदेश में श्री साईराम ने कहा कि एनसीएल से जुड़कर उन्हें यह अनुभव हुआ कि समेकित, समयबद्ध और सहभागितापूर्ण प्रयासों से असंभव प्रतीत होने वाले लक्ष्य भी प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने जयंत विस्तारीकरण परियोजना का उल्लेख करते हुए बताया कि स्थानीय समुदाय के साथ सतत संवाद और विश्वास निर्माण के कारण ही देश के सबसे बड़े खनन पुनर्वास कार्यक्रमों में से एक को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया जा सका।
उन्होंने कहा कि एनसीएल का निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर्मियों के सामूहिक नेतृत्व, जिम्मेदारी और अनुशासन का प्रत्यक्ष प्रतिबिंब है। नेतृत्व को उन्होंने एक सतत रिले बताया, जिसमें हर सदस्य अपनी भूमिका पूरी निष्ठा से निभाता है। आने वाले समय को लेकर उन्होंने नीतियों को ठोस परिणामों में बदलने, समुदाय का विश्वास जीतने और कर्मचारियों से जुड़ाव को और मजबूत करने पर जोर दिया।

श्री साईराम ने सहानुभूति के साथ परिचालन दक्षता, सहभागी नेतृत्व, सत्यनिष्ठा और नैतिक आचरण को संगठनात्मक सफलता की आधारशिला बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि कोल इंडिया की परिवर्तनकारी यात्रा का उत्प्रेरक प्रत्येक कर्मचारी को बनना होगा।
उनके नेतृत्व में एनसीएल ने वित्त वर्ष 2024-25 में आधुनिकीकरण, अवसंरचना विकास, भूमि अधिग्रहण, सामाजिक उत्तरदायित्व, डिजिटल परिवर्तन, प्रशिक्षण और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कीं। एनसीएल परिवार ने श्री बी. साईराम के दूरदर्शी नेतृत्व और योगदान के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएँ दीं और विश्वास जताया कि उनके मार्गदर्शन में कोल इंडिया लिमिटेड नई ऊँचाइयों को छुएगी।
![]()












