सोनभद्र/एबीएन न्यूज। रॉबर्ट्सगंज थाना परिसर में स्थापित मिशन शक्ति केंद्र का सोमवार को पीयूष मोर्डिया, अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मिशन शक्ति केंद्र में कार्यरत महिला पुलिस टीम से प्रतिदिन की जा रही कार्यवाही, महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे अभियानों, जागरूकता कार्यक्रमों तथा प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
अपर पुलिस महानिदेशक ने मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की गहन समीक्षा की। उन्होंने महिला पुलिसकर्मियों से संवाद कर यह भी जाना कि शिकायतों पर किस प्रकार त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई की जा रही है और आमजन तक जागरूकता संदेश कैसे पहुंचाया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान एडीजी ने मिशन शक्ति टीम में कार्यरत महिला आरक्षियों के लिए उपलब्ध आवास, भोजन, विश्राम एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी भी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिला पुलिसकर्मियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुचारू रूप से उपलब्ध कराई जाएं, ताकि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी दक्षता और मनोयोग से कर सकें।

अपर पुलिस महानिदेशक ने मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने प्रभावी, संवेदनशील और मानवीय दृष्टिकोण के साथ कार्य करते हुए अभियान को और अधिक सशक्त बनाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर तथा थाना प्रभारी रॉबर्ट्सगंज सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
![]()













