पिछले कुछ वर्षों में रणवीर की कुछ फिल्में उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई थीं, लेकिन धुरंधर के जरिए वह कमाल दिखाने में सफल रहे. साल 2023 में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और साल 2024 में सिंघम अगेन आई थी, जो दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने में असफल रही, लेकिन फिल्म धुरंधर की सफलता से अभिनेता बेहद खुश हैं.
धुरंधर की सफलता से फूले नहीं समा रहे रणवीर सिंह
धुरंधर में रणवीर सिंह ने एक अंडरकवर एजेंट का किरदार निभाया है. फिल्म में उनके साथ अक्षय खन्ना, आर माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे अभिनेता भी अहम किरदार में हैं. यह फिल्म पाकिस्तानी अंडरवर्ल्ड और खुफिया मिशनों पर बनी है, जिसमें एक्शन, थ्रिल और इमोशंस का बेहतरीन मिश्रण है.
सेलेब्स ने खूब की धुरंधर की तारीफ
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धमाल कर रही है. दर्शकों से फिल्म को काफी तारीफ मिल रही है. राकेश पंडित, एलनाज नौरोजी, ऋतिक रोशन, राजकुमार राव, अल्लू अर्जुन, विक्की कौशल, रोहित शेट्टी और विवेक रंजन अग्निहोत्री समेत फिल्म जगत के तमाम सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट को बेहतरीन बताया है.
आलोचना पर भी साथ खड़े हुए फिल्ममेकर्स
इस बीच फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने बताया कि फिल्म पर प्रतिक्रियाएं नई नहीं, बल्कि पुराने पैटर्न का “आफ्टरशॉक” हैं, ऐसा पहले भी हो चुका है. वहीं, फिल्म की आलोचना करने वालों को लेकर फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने कहा कि ऐसे बयान पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति दिखाते हैं.
![]()










