गोरखपुर/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री उदय बोरवणकर ने 16 दिसम्बर 2025 को गोरखपुर स्थित विद्युत लोको शेड, ओल्ड कोचिंग कॉम्प्लेक्स में निर्माणाधीन वाशिंग पिट लाइन तथा गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता, प्रगति और भविष्य की योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की।
निरीक्षण के प्रथम चरण में महाप्रबंधक ने विद्युत लोको शेड, गोरखपुर का दौरा किया। यहां उन्होंने इंस्पेक्शन शेड, व्हील लेथ की कार्यप्रणाली तथा इंजनों के रख-रखाव से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अधिकारियों और कर्मचारियों से संवाद किया। इस अवसर पर लोको शेड द्वारा कमीशन की गई पहली गुड्स लोको संख्या 42126 (डब्ल्यूएजी-9 एचसी) का निरीक्षण भी किया गया, जिसे मास्टर क्राफ्ट मैन श्री ओंकार नाथ शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर परिचालन के लिए रवाना किया गया।
महाप्रबंधक को बताया गया कि इस लोको के जुड़ने के साथ ही विद्युत लोको शेड, गोरखपुर की कुल होल्डिंग 60 लोको की हो गई है, जिसमें 42 डब्ल्यूएपी-4, 17 डब्ल्यूएपी-7 एवं 01 डब्ल्यूएजी-9 एचसी लोको शामिल हैं। गुणवत्ता, पर्यावरण संरक्षण, कार्यस्थल सुरक्षा एवं ऊर्जा प्रबंधन के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए लोको शेड को प्राप्त चार सर्टिफिकेशन्स पर महाप्रबंधक ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रमाणपत्र कार्य की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने तथा निरंतर प्रगति के लिए प्रेरणा देते हैं।
लोको शेड की कार्यप्रणाली पर संतोष जताते हुए श्री बोरवणकर ने कहा कि यहां अनुरक्षित लोको की विश्वसनीयता में निरंतर वृद्धि हुई है और भविष्य में इस शेड का और अधिक विस्तार किया जाएगा। उन्होंने शेड की क्षमता 60 से बढ़ाकर 150 लोको तक होने की उम्मीद जताई और कर्मचारियों से बढ़ते कार्यभार के लिए तैयार रहने को कहा। साथ ही, कर्मचारियों के ज्ञानवर्धन के लिए ड्राइंग, स्पेसिफिकेशन और उपयोगी पोस्टर शेड परिसर में प्रदर्शित करने तथा उन्नत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

लोको शेड के सभागार में आयोजित बैठक के दौरान वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर श्री अरविन्द कुमार राय ने पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से लोको शेड की गतिविधियों, कार्यप्रणाली, उपलब्धियों और स्टॉक की स्थिति की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री संजय सिंहल, मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ श्री गौरव अग्रवाल, मुख्य विद्युत लोको इंजीनियर श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर/लोको श्री अजितेन्द्र त्रिपाठी, मंडल विद्युत इंजीनियर श्रीमती जया द्विवेदी, मंडल विद्युत इंजीनियर श्री अभिषेक मिश्रा सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दूसरे चरण में महाप्रबंधक ने ओल्ड कोचिंग कॉम्प्लेक्स, गोरखपुर में निर्माणाधीन वाशिंग पिट लाइन का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने पिट के ले-आउट का अवलोकन करते हुए कार्य को निर्धारित समयसीमा में और पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इसके पश्चात महाप्रबंधक ने गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और स्टेशन पुनर्विकास के मॉडल को देखा। उन्होंने निर्माणाधीन मुख्य स्टेशन भवन, दक्षिण-पूर्व दिशा में हो रहे विकास कार्यों, टिकट काउंटर तथा मल्टी लेवल पार्किंग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और उनका आवागमन निर्बाध रूप से जारी रहे।
निरीक्षण के दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण श्री अभय कुमार गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ श्री गौरव अग्रवाल सहित मुख्यालय, गोरखपुर एवं लखनऊ मंडल के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
![]()












