सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सोन सुषमा अलंकृत उद्यान का आज औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उद्यान में चल रहे सुंदरीकरण एवं मरम्मत कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और उद्यान को और अधिक आकर्षक व उपयोगी बनाने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि 09 जुलाई 2025 को यहां बृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए थे, जो अब विकसित होकर पार्क की सुंदरता को और निखार रहे हैं। हरियाली और मनोहारी दृश्य को देखते हुए उन्होंने इस प्रयास की सराहना की तथा कहा कि इस उद्यान को कलेक्ट्रेट परिसर का एक आदर्श और आकर्षक स्थल बनाया जाए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि उद्यान में किए जा रहे समस्त सुंदरीकरण कार्य 01 जनवरी 2026 तक हर हाल में पूर्ण कर लिए जाएं। उन्होंने उद्यान के समीप खाली पड़ी भूमि का समुचित उपयोग करते हुए पार्क के विस्तार की संभावनाओं पर भी जोर दिया, ताकि आने वाले समय में यह उद्यान और अधिक विकसित स्वरूप में सामने आ सके।
श्री सिंह ने कहा कि पार्क को और बेहतर एवं सुंदर बनाने के लिए फूलदार पौधे, शोभाकार पौधे, पत्तेदार पौधे तथा छायादार वृक्षों का रोपण किया जाए। इससे न केवल पार्क की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि आगंतुकों को भी स्वच्छ और सुखद वातावरण मिलेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि पौधरोपण के साथ-साथ उनकी नियमित देखरेख और संरक्षण की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि पार्क के मरम्मत एवं सुंदरीकरण का समस्त कार्य जिला उद्यान अधिकारी की देखरेख में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उद्यान के विकास हेतु जो भी आवश्यक सामग्री और संसाधन की आवश्यकता होगी, उसे समय पर उपलब्ध कराया जाए, ताकि कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए और निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण हो सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री वागिश कुमार शुक्ला, जिला उद्यान अधिकारी श्री मेवाराम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री दिव्यतोष मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
![]()











