दुद्धीसोनभद्र/एबीएन न्यूज। नगर में धार्मिक एवं सांस्कृतिक चेतना को सशक्त करने के उद्देश्य से दुद्धी तहसील प्रांगण में हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जाएगा। नगर प्रचारक वशिष्ठ ने कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए बताया कि हिंदू सम्मेलन 20 दिसंबर, शनिवार को आयोजित होगा।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे नगर में प्रभात फेरी से की जाएगी। इसके पश्चात दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक तहसील प्रांगण में हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें धर्म, संस्कृति और समाज से जुड़े विषयों पर विचार रखे जाएंगे। सम्मेलन के उपरांत अपराह्न 3 बजे से प्रसाद वितरण किया जाएगा।
नगर प्रचारक ने आगे बताया कि सम्मेलन से एक दिन पूर्व, 19 दिसंबर शुक्रवार को सुबह 10 बजे कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेगी और कार्यक्रम के लिए आध्यात्मिक वातावरण तैयार करेगी।
इस हिंदू सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में परमपूज्य बालव्यास इंद्रभूषण दास जी महाराज, नया घाट अयोध्या उपस्थित रहेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. वीर अभिमन्यु सिंह, संस्थापक नमन मातृभूमि विद्याश्रम, कदाल दुद्धी, सोनभद्र शामिल होंगे।
आयोजकों के अनुसार सम्मेलन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं नगरवासियों की सहभागिता अपेक्षित है और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
![]()











