सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह ने ठंड और शीतलहर के मद्देनजर जिले में गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों के समीप स्थापित रैन बसेरों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए होर्डिंग लगाई जाए और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि जरूरतमंद लोग आसानी से आश्रय स्थलों की जानकारी प्राप्त कर सकें।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जनपद में बनाए गए सभी रैन बसेरों की जानकारी गूगल मैप पर अपलोड की जाए, जिससे बाहर से आने वाले अथवा जरूरतमंद व्यक्ति मोबाइल के माध्यम से भी निकटतम रैन बसेरा आसानी से खोज सकें। उन्होंने बताया कि उनके निर्देशों के क्रम में संबंधित तहसीलों के उप जिलाधिकारियों द्वारा आश्रय स्थलों एवं प्रमुख चौराहों पर पहुंचकर अलाव व्यवस्था का निरीक्षण किया गया है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि ठंड के दृष्टिगत चिन्हित सभी स्थलों पर अलाव लगातार जलते रहना चाहिए। किसी भी स्थिति में कोई भी गरीब या असहाय व्यक्ति सड़कों के किनारे खुले में सोता हुआ नहीं पाया जाना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति खुले में सोता हुआ मिले तो उसे तत्काल रैन बसेरा में भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद सोनभद्र में कुल 179 स्थलों को अलाव के लिए चिन्हित किया गया है तथा 11 रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है। सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रिकालीन भ्रमण कर अलाव और रैन बसेरों की स्थिति का नियमित निरीक्षण करें तथा जरूरतमंद गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल का वितरण भी कराएं।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से भी अपील की कि यदि रात्रि के समय कोई गरीब या असहाय व्यक्ति ठंड में भटकता हुआ दिखाई दे, तो उसे निकटतम रैन बसेरा की जानकारी अवश्य दें, जिससे वह वहां पहुंचकर ठंड से सुरक्षित रह सके।
![]()











