लखनऊ/एबीएन न्यूज। जनपद बुलंदशहर में देर रात थाना कोतवाली देहात एवं थाना गुलावठी पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई के दौरान 50,000 रुपये के इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हुआ है, जिसका उपचार जारी है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 20/21 दिसंबर 2025 की रात्रि को संदिग्ध चेकिंग के दौरान पुलिस टीम की बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान आजाद उर्फ जुबैर उर्फ पीटर (उम्र लगभग 35 वर्ष), पुत्र मुन्नेखान उर्फ घसीटा, निवासी उमर गार्डन कॉलोनी, थाना श्यामनगर लिसाड़ी गेट, जनपद मेरठ को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। बदमाश द्वारा की गई फायरिंग में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। दोनों को तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बदमाश को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मृत बदमाश जुबैर उर्फ पीटर थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ का निवासी था और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कई संगीन अपराधों में संलिप्त था। उसके विरुद्ध थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में दिनांक 02 नवंबर 2025 को एक व्यक्ति से मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल और नकदी लूटने का मामला दर्ज था। इसके अलावा 07 अक्टूबर 2025 को थाना गुलावठी क्षेत्र में एक बकरा फार्म से 18 बकरों की चोरी की घटना में भी वह वांछित था।
इन दोनों मामलों में फरार चल रहे जुबैर की गिरफ्तारी पर पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, जुबैर के खिलाफ लूट, डकैती, चोरी और गैंगस्टर एक्ट सहित करीब 47 मुकदमे विभिन्न जनपदों—मेरठ, हापुड़, बिजनौर, दिल्ली, अम्बेडकरनगर, अमरोहा, गाजियाबाद और हल्द्वानी—में दर्ज थे।
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस तथा एक बिना नंबर की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की विधिक कार्रवाई पूरी की जा रही है और घायल पुलिसकर्मी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
![]()











