Last Updated:
Samantha Ruth Prabhu Mobbed: निधि अग्रवाल के बाद सामंथा रूथ प्रभु बेकाबू भीड़ का शिकार बनी हैं. खबरों की मानें, तो हैदराबाद में एक स्टोर के लॉन्च के दौरान सामंथा रूथ प्रभु को भीड़ ने घेर लिया था, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. एक्ट्रेस के फैंस भीड़ के गलत बर्ताव और सिक्योरिटी में खामी को लेकर नाराज हो रहे हैं.
नई दिल्ली: निधि अग्रवाल को कुछ दिन पहले उनकी फिल्म ‘द राजा साब’ के इवेंट में भीड़ ने घेर लिया था. अब सामंथा रूथ प्रभु के साथ भी हैदराबाद में ऐसा ही हुआ. जब सामंथा एक वर्क कमिटमेंट के लिए बाहर निकलीं, तो बड़ी तादाद में लोग उन्हें घेरने लगे और वहां अफरा-तफरी मच गई. यह घटना वीडियो में कैद हो गई जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है. वीडियो में दिख रहा है कि वह अपनी कार तक पहुंचने के लिए स्ट्रगल कर रही थीं और असहज नजर आ रही थीं. उनके सुरक्षा कर्मी उन्हें भीड़ से बचाते हुए कार तक ले जाने की कोशिश कर रहे थे, ताकि वह जल्दी से वहां से निकल सकें. सामंथा ने इस मुश्किल हालात पर अब तक कोई कमेंट नहीं किया है. यह घटना हैदराबाद में हुई, जब सामंथा कथित तौर पर एक स्टोर के लॉन्च में पहुंची थीं.
फैंस ने जताई नाराजगी
सामंथा के फैंस ने वीडियो वायरल होने के बाद भीड़ के बर्ताव की आलोचना शुरू कर दी. एक फैन ने लिखा, ‘ऐसे फैंस को तमीज सिखाने के लिए जोरदार थप्पड़ की जरूरत है.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘अगर मैं भारतीय देहातियों के बारे में बोलूं तो बड़ी मुसीबत में पड़ जाऊंगा.’ कुछ दिन पहले निधि अग्रवाल को भी उनके इवेंट के बाद भीड़ ने घेर लिया था. घटना के बाद पुलिस ने लुलु मॉल मैनेजमेंट और प्रमोशनल इवेंट के ऑर्गेनाइजर के खिलाफ खुद संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया है. यह कार्रवाई तब हुई, जब निधि अग्रवाल को एक गाने के लॉन्च इवेंट में फैंस ने घेर लिया था.
![]()










