सोनभद्र/एबीएन न्यूज। सिंगरौली स्थित कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की दूधीचुआ परियोजना में आयोजित अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 का सोमवार को सफलतापूर्वक समापन हो गया। यह प्रतियोगिता 15 दिसंबर से 22 दिसंबर 2025 तक लीग कम नॉकआउट आधार पर आयोजित की गई, जिसमें एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं एवं इकाइयों की कुल 12 टीमों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
समापन समारोह में महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री राजेश त्रिवेदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ कंपनी जेसीसी सदस्य-सीएमएस से श्री अजय कुमार, आरसीएसएस से श्री लाल पुष्पराज सिंह, बीएमएस से श्री श्यामधर दुबे, एचएमएस से श्री अशोक पांडे, क्षेत्रीय महाप्रबंधक (दूधीचुआ) श्री विनोद कुमार सिंह, एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य, दूधीचुआ क्षेत्र के समस्त विभागाध्यक्ष, परियोजना जेसीसी एवं स्पोर्ट्स समिति के सदस्य, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में श्री राजेश त्रिवेदी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों की खेल भावना की सराहना करते हुए विजेता एवं उपविजेता टीमों को बधाई दी। उन्होंने खेल को अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व विकास का सशक्त माध्यम बताते हुए कर्मचारियों से खेल-कूद को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला निगाही परियोजना एवं ब्लॉक-बी परियोजना की टीमों के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में निगाही टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्लॉक-बी को 47 रनों से पराजित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में निगाही के श्री विजय यादव को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’, निगाही के ही श्री साहिल जैसवाल को ‘बेस्ट बैटर’, जबकि ब्लॉक-बी के श्री राहुल गुप्ता को ‘बेस्ट बॉलर’ तथा ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के खिताब से सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि एनसीएल द्वारा प्रतिवर्ष कर्मचारियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिससे कार्यस्थल पर सकारात्मक वातावरण और टीम भावना को मजबूती मिलती है।
![]()












