बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल अपनी शानदार अदाकारी और एक्शन सीन्स, फिटनेस और मार्शल आर्ट कलारीपयट्टु के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. मंगलवार को इसी का नमूना पेश करते हुए अभिनेता ने एक हैरतअंगेज वीडियो शेयर किया, जिसे देख फैंस हैरान हो रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वे स्टेज पर बैठे हैं. बैकग्राउंड में म्युजिक बज रहा है और उनके सामने दो बड़ी मोमबत्तियां जल रही हैं. वे पहले मोमबत्तियों को झुकाकर पिघली हुई गर्म वैक्स सीधे अपने चेहरे और शरीर पर डालते हैं. विद्युत जामवाल ने वीडियो शेयर कर लिखा, “प्राचीन कलारीपयट्टु और योग का सम्मान, जो हमें अपनी सीमाओं से ऊपर उठना सिखाते हैं. मोमबत्ती का प्रयोग और आंखों पर पट्टी, यह योद्धा की ताकत का प्रतीक है.” विद्युत की पोस्ट देख सभी हैरान हैं. कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन पर प्रतिक्रिया दी.
![]()











