लखनऊ/एबीएन न्यूज। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा ऑपरेशन सतर्क के अंतर्गत अवैध गतिविधियों पर लगातार निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में आज 23 दिसंबर 2025 को लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर अवैध शराब तस्करी से जुड़ा एक मामला सामने आया है। सीआईबी/अपराध सूचना शाखा लखनऊ (उत्तर रेलवे), आरपीएफ पोस्ट लखनऊ तथा जीआरपी थाना लखनऊ की संयुक्त टीम ने विशेष सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इस तस्करी का भंडाफोड़ किया।
संयुक्त टीम द्वारा गाड़ी संख्या 14650 अमृतसर–जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस की प्लेटफॉर्म संख्या 02 पर पहुंचने के बाद गहन जांच की गई। जांच के दौरान ट्रेन के जनरल कोच संख्या 196449/C से अवैध शराब की खेप बरामद की गई, जिसे छिपाकर ले जाया जा रहा था।
इस कार्रवाई में सेतुबंध, पुत्र कृपा राम, उम्र 39 वर्ष, निवासी सेमरा, थाना कटरा, जनपद गोंडा (उत्तर प्रदेश) को हिरासत में लिया गया। अभियुक्त उक्त ट्रेन में साइड पेंट्री मैनेजर के रूप में कार्यरत था। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से हरियाणा राज्य में निर्मित विभिन्न ब्रांड की कुल 71 बोतलें, प्रत्येक 750 मिलीलीटर क्षमता की, बरामद की गईं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह शराब अवैध रूप से हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी।
बरामद शराब को स्टेशन पर ही उतार लिया गया है और अभियुक्त के विरुद्ध जीआरपी थाना चारबाग, लखनऊ में नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है। रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि रेलवे परिसरों और ट्रेनों में अवैध गतिविधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
![]()











