सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ‘ड्रॉप मोर क्रॉप’ (माइक्रो इरीगेशन), एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना तथा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के अंतर्गत वर्ष 2025-26 की प्राप्त कार्ययोजना के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों के अनुमोदन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उन्नतशील एवं वैज्ञानिक विधि से खेती करने वाले कृषक बंधुओं को जागरूक किया जाए तथा उन्हें सरकार द्वारा अनुमन्य सब्सिडी के अनुसार लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक पद्धति से खेती अपनाने से किसानों के जीवन स्तर में सुधार होगा और उनकी आय में उल्लेखनीय वृद्धि संभव हो सकेगी।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि जनपद सोनभद्र के प्रगतिशील किसानों का विभिन्न माध्यमों और प्लेटफार्मों पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अन्य किसान भी उन्हें देखकर आधुनिक और तकनीकी विधियों से खेती करने के लिए प्रेरित हों। उन्होंने कहा कि सफल किसानों के उदाहरण समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और इससे कृषि क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा मिलता है।
बैठक में जिला उद्यान अधिकारी ने जानकारी दी कि जनपद में कई किसान टमाटर, मिर्च, ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी सहित अन्य उन्नत फसलों की खेती कर अपने जीवन स्तर में सुधार ला रहे हैं और अपनी आय में भी वृद्धि कर रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कृषि यंत्रों पर दी जा रही सरकारी सब्सिडी का लाभ केवल पात्र किसानों को ही सुनिश्चित रूप से मिले।
जिलाधिकारी ने टमाटर प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इसके लिए किसानों और उद्यमियों को जागरूक किया जाए। टमाटर प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित होने से किसानों को अपने उत्पादों के प्रसंस्करण और भंडारण के लिए अन्य जनपदों में नहीं जाना पड़ेगा, जिससे उन्हें आर्थिक लाभ मिलेगा।
बैठक में जिला विकास अधिकारी श्री हेमंत कुमार सिंह, उप कृषि निदेशक श्री बीरेंद्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी श्री के.के. सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी नमिता शरण, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी श्री अजय कुमार मिश्रा, सहायक निदेशक मत्स्य, सहायक निदेशक रेशम, अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक सोनभद्र, कृषि विज्ञान केंद्र मंगुराही के कार्यक्रम समन्वयक, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, अध्यक्ष औद्यानिक उत्पादन विपणन सहकारी समिति खुटहा (घोरावल) सहित प्रगतिशील कृषक मान सिंह, गौरव मौर्य, सुशील कुमार एवं सुनील कुमार उपस्थित रहे।
![]()












