सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाने के लिए संबंधित विभागों को सख्त दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि विण्ढमगंज–अनपरा मार्ग पर रेडियम लाइटें लगाई जाएं तथा ट्रॉमा सेंटर की जानकारी से संबंधित स्पष्ट साइनेंज बोर्ड स्थापित किए जाएं, ताकि किसी भी सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायल व्यक्ति को समय रहते ट्रॉमा सेंटर तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि इससे गंभीर रूप से घायल लोगों के जीवन को बचाने में मदद मिलेगी।
विद्यालयों में बच्चों के आवागमन में प्रयोग होने वाले वाहनों की फिटनेस सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्धारित क्षमता से अधिक छात्र-छात्राओं को ले जाने वाले वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। बच्चों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
उन्होंने वाराणसी–शक्तिनगर मार्ग पर उपसा द्वारा एंबुलेंस, क्रेन आदि की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। कोहरे के दौरान वाहन चालकों को रिफ्लेक्टर का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने की सलाह दी गई। इसके साथ ही सड़कों पर चलने वाले भारी वाहनों की नियमित चेकिंग करने को कहा गया। जिन वाहनों में बॉडी के ढांचे में अवैध परिवर्तन पाया जाए, उन्हें सीज करने की कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने चार पहिया वाहनों, ट्रकों और हाईवा की तेज रफ्तार पर निगरानी रखने, नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालान करने तथा उनके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि नशे की स्थिति में वाहन चलाने से दुर्घटनाओं की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
दुर्घटना की स्थिति में घायल व्यक्ति को नजदीकी ऐसे स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाने के निर्देश दिए गए, जहां बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध हो। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को समन्वय बनाकर प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया।
बैठक में एआरटीओ को निर्देशित किया गया कि वाहनों की फिटनेस की समय-समय पर जांच की जाए और वाहन चालकों की आंखों की जांच के लिए विशेष कैंप लगाए जाएं।
इस अवसर पर सीओ श्रीमती चारू द्विवेदी, एआरटीओ श्री राजेश्वर यादव, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी श्री शैलेश ठाकुर, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।
![]()











