सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह के निर्देशन में जनपद सोनभद्र में शीतलहर, घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से आमजन की सुरक्षा के लिए प्रशासन सतत सक्रिय है। माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप जिले के सभी तहसील क्षेत्रों में कंबल वितरण अभियान लगातार चलाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य निर्धन, वंचित, निराश्रित और बेसहारा लोगों को ठंड से राहत उपलब्ध कराना है, ताकि कोई भी व्यक्ति प्रतिकूल मौसम में असुरक्षित न रहे।
सुशासन दिवस के अवसर पर विभिन्न तहसीलों में संबंधित उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार की मौजूदगी में गरीब, असहाय और जरूरतमंद नागरिकों को कंबल वितरित किए गए। कंबल प्राप्त कर लाभार्थियों के चेहरों पर संतोष और राहत का भाव स्पष्ट दिखाई दिया। कई लोगों ने प्रशासन की इस मानवीय पहल की सराहना की और इसके लिए आभार प्रकट किया।
प्रशासन द्वारा नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार निगरानी अभियान भी संचालित है। रैन बसेरों में रातभर व्यवस्था, अलाव जलाने की स्थिति, तथा ठंड से बचाव हेतु आवश्यक संसाधनों की समीक्षा अधिकारी स्तर पर की जा रही है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वास्तविक जरूरतमंदों को प्राथमिकता पर कंबल प्रदान किए जाएँ तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने पाए।
जिलाधिकारी ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं कोई व्यक्ति ठंड से पीड़ित अथवा सहायता से वंचित दिखे तो तुरंत निकटतम प्रशासनिक अधिकारी या कंट्रोल रूम को सूचना दें, ताकि समय रहते सहायता पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जरूरत के अनुसार जारी रहेगा और जिला प्रशासन हर संभव सहायता के लिए तत्पर है।
![]()












