सोनभद्र/एबीएन न्यूज। वीर बाल दिवस के अवसर पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में साहस, बलिदान और राष्ट्रभक्ति की भावना का संदेश जोरदार रूप से गूंजा। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (वि/रा) श्री वागीश कुमार शुक्ला ने की, जबकि प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती इन्द्रावती यादव की मौजूदगी में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। आर्चरी, संगीत, एथलेटिक्स, योगा, भाषण आदि क्षेत्रों में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल करने वाले मेधावी छात्रों को बैग व मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनके उत्साह में और वृद्धि दिखाई दी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वीर बाल दिवस समारोह का सजीव प्रसारण भी किया गया, जिसमें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान को नमन् करते हुए उनमें निहित वीरता और धर्म रक्षा की भावना को प्रेरणास्रोत बताया गया। दोनों नेताओं ने देश के बच्चों को उनसे सीख लेने और दृढ़ संकल्प के साथ जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित जनों का मन मोह लिया। वीर साहिबजादों के त्याग, अदम्य साहस और राष्ट्र प्रेम पर विस्तृत चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह दिवस बच्चों में नैतिक मूल्यों और साहसिक जीवन दृष्टि के विकास का महत्वपूर्ण अवसर है।

समारोह के अंत में प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती इन्द्रावती यादव ने सभी उपस्थितों को ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, वन स्टॉप सेंटर, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड हेल्प लाइन, हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वुमेन, शिक्षक, विद्यार्थी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सुचारू संचालन जेंडर एक्सपर्ट सुश्री साधना मिश्रा द्वारा किया गया।
![]()












