Last Updated:
सलमान खान का 60वें बर्थडे का सेलिब्रेशन में अरबाद खान और उनकी पत्नी शूरा खान अपनी न्यू बॉर्न बेबी सिपारा के साथ पहुंच गए हैं. सलमान की बर्थडे पार्टी में महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी के साक्षी के साथ शिरकत कर रहे हैं. सलमान का बर्थडे पनवेल वाले फार्म हाउस पर सेलिब्रेट किया जा रहा है. रणदीप हुड्डा, यूलिया वंतूर समेत कई करीबी दोस्त और फैमिली के सदस्य पहुंच रहे हैं. सलमान के गैलेक्स अपार्टमेंट की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है.
मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. उनके जन्मदिन से पहले मुंबई के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को काफी मजबूत किया गया है, ताकि जश्न के दौरान पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में पुलिस अधिकारी सलमान के घर के बाहर तैनात नजर आ रहे हैं. हालांकि, सलमान अपना 60वां बर्थडे पनवेल स्थित फार्महाउस में करीबी दोस्तों और फैमिली के साथ मनाने जा रहे हैं.
सलमान खान के हरे-भरे फार्महाउस पर खान फैमिली के कई सदस्य और आमंत्रित मेहमान पहुंचते नजर आए. सलमान खान अक्सर अपना जन्मदिन या तो मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट्स में या फिर पनवेल के फार्महाउस में मनाते हैं. सलमान के इस खास दिन पर उनके माता-पिता सलीम खान और सलमा खान मौजूद रहे. उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा अपने पति आयुष शर्मा और बच्चों अहिल व आयत के साथ पहुंचीं.
View this post on Instagram
![]()










