लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल कर्मचारी कल्याण एवं शिकायत निवारण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए लगातार प्रभावी कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राहुल यादव के निर्देशन में बुढ़वल-सीतापुर रेलखंड पर स्थित बिसवां रेलवे स्टेशन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्यालय में कर्मचारी परिवाद शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त रेल कर्मियों सहित उनके आश्रितों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कुल 30 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें से 18 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष 12 मामलों पर कार्यवाही प्रगति पर है तथा उन्हें भी शीघ्र निस्तारित करने का आश्वासन दिया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक कर्मचारी की समस्या को गंभीरता से सुना जा रहा है और समाधान देना मंडल की प्रमुख जिम्मेदारी है।

शिविर के दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा द्वारा 08 रेल कर्मचारियों के ‘रेलवे सैलरी पैकेज’ खातों का खुलवाया गया, जिससे कर्मचारियों को बेहतर वित्तीय सुविधाएं और बैंकिंग लाभ उपलब्ध होंगे। कार्यक्रम में उपस्थित कर्मियों ने रेलवे प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से संवाद बढ़ता है और समस्याओं का समाधान सरल बनता है।
रेल प्रशासन के अनुसार ऐसे शिविर आगे भी समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे, ताकि रेलवे परिवार को सहयोग एवं समर्थन मिलता रहे। लखनऊ मंडल कर्मचारी हितों और कल्याण कार्यों को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
![]()











