Last Updated:
ईद 2026 पर सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान रिलीज नहीं होगी. इस दिन रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर 2’ रिलीज होगी. बैटल ऑफ गलवान अप्रैल 2026 में रिलीज होगी. लेकिन सलमान की फिल्म की वजह से आदित्य चोपड़ा की फिल्म की रिलीज डेट को बदल दिया गया है. इस फिल्म की रिलीज डेट दूसरी बार बदली है.
मुंबई. सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म बैटल ऑफ गलवान का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. यह फिल्म 17 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी. हालांकि, फिल्म के अनाउंसमेंट के वक्त से ही कहा जा रहा था कि यह फिल्म ईद 2026 पर रिलीज होगी, लेकिन हाल में रिलीज हुई ‘धुरंधर’ के पोस्ट क्रेडिट में मेकर्स ने बताया कि इसका सीक्वल ईद 2026 के मौके पर 19 मार्च को रिलीज होगी. ऑडियंस पर ‘धुरंधर’ के खुमार को देखते हुए कोई भी मेकर्स क्लैश नहीं चाह रहा. इसलिए सलमान की फिल्म 28 दिन बाद अप्रैल में रिलीज होगी रही है.
सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ धुरंधर के सीक्वल के वजह से आगे रिलीज हो रही है. लेकिन बैटल ऑफ गलवान की वजह से एक अन्य मेगाबजट की फिल्म को टाल दिया गया है. यह फिल्म पहले 17 अप्रैल 2026 को रिलीज होने वाली थी. यह दूसरी बार है जब इस फिल्म की रिलीज डेट बदल गई है. इस फिल्म को यशराज फिल्म्स ने बनाया है. फिल्म का नाम ‘अल्फा’ है.

स्पाई यूनिवर्स ‘अल्फा’ में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ.
आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की फिल्म ‘अल्फा’ की डेट दूसरी बार टली है. इस एक्शन थ्रिलर को शिव रवैल ने डायरेक्ट किया है और इसके प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा है. यह फिल्म YRF के स्पाई यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड फिल्म है. इस यूनिवर्स में ‘एक था टाइगर’ (2012), ‘टाइगर जिंदा है’ (2017), ‘वॉर’ (2019), ‘पठान’ (2023), ‘टाइगर 3’ (2023) और ‘वॉर 2’ (2025) जैसी फिल्में शामिल हैं.
‘अल्फा’ की नई रिलीज डेट का जल्द होगा ऐलान
शनिवार, 27 दिसंबर को फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी. मेकर्स ने यह फैसला सलमान खान की वॉर ड्रामा ‘बैटल ऑफ गलवान’ से टकराव टालने के लिए लिया है. अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बनी ‘बैटल ऑफ गलवान’ 17 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी. वहीं, ‘अल्फा’ की नई रिलीज डेट अभी घोषित नहीं की गई है.
‘अल्फा’ का ‘बैटल ऑफ गलवान’ से क्लैश न हो इसलिए यशराज फिल्म्स ने टाली फिल्म
तरण आदर्श ने अपने पोस्ट में लिखा, “‘अल्फा’ ने ‘बैटल ऑफ गलवान’ से क्लैश टाल दिया है. यशराज फिल्म्स अब नई रिलीज डेट तय करेगा. आदित्य चोपड़ा ने सलमान खान के लिए अपनी फिल्म की पहले घोषित 17 अप्रैल 2026 की रिलीज डेट से पीछे हटने का फैसला किया है, ताकि दोनों फिल्मों की सीधी टक्कर न हो. यशराज फिल्म्स ने 17 अप्रैल 2026 की तारीख लॉक की थी, लेकिन अब मेकर्स अगले कुछ महीनों में थिएट्रिकल रिलीज कैलेंडर को देखते हुए नई तारीख का ऐलान करेंगे.”
About the Author
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
![]()










