Last Updated:
अक्षय खन्ना इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं. एक तो पहले ही वह ‘दृश्यम 3’ छोड़ने को लेकर चर्चा में हैं, अब उनका एक पुराना इंटरव्यू लोगों को हैरान कर रहा है. अपने इस इंटरव्यू में वह कहते नजर आ रहे हैं कि बॉलीवुड में उनके लिए नेपोटिज्म किस तरह फायदेमंद साबित हुआ है. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली. अक्षय खन्ना करियर की शुरुआत में भले ही बहुत थोड़े समय के लिए हीरो साबित हुए हो, लेकिन अब करियर के दूसरे फेज में वह लीड हीरो को भी टक्कर देते नजर आते हैं. काफी समय से वह किसी न किसी वजह से सुर्खियों में हैं. अब एक्टर का एक पुराना बयान हलचल मचा रहा है. वह इस इंटरव्यू में खुलकर अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं.
अक्षय खन्ना हाल ही में ‘धुरंधर’ में नजर आए थे. इस फिल्म में वह सभी किरदारों पर भारी पड़ते नजर आए. अब खबर आ रही है कि अक्षय खन्ना ने ‘दृश्यम 3’ से किनारा कर लिया है. मेकर्स के साथ फीस और किरदार से जुड़े रचनात्मक मतभेदों के चलते बात नहीं बन पाई.लेकिन इन सबके अलावा उनका एक पुराना इंटरव्यू भी लोगों के बीच काफी देखा जा रहा है.
नेपोटिज्म को लेकर कही बड़ी बात
दरअसल, साल 2020 के अपने एक इंटरव्यू में अक्षय खन्ना से सवाल किया गया था कि फिल्म इंडस्ट्री में पहला मौका पाने के लिए क्या चीज सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होती है या काम आती है? अक्षय ने बेझिझक जवाब देते हुए कहा, ‘नेपोटिज्म’.अपनी बात आगे रखते हुए उन्होंने कहा कि एक्टर बनने की चाहत रखना और असल में मौका मिलना बहुत अलग चीजे हैं. लाखों लोग एक्टर बनना चाहते हैं, लेकिन उस पहले मौके को पाने में नेपोटिज्म ही काम आता है.’
‘दृश्यम 3’ में रोल को लेकर क्यों बिगड़ी बात
अक्षय खन्ना ने ‘दृश्यम 3’ से किनारा कर लिया ये खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है.अब इस फिल्म में उनकी जगह जयदीप अहलावत को कास्ट किया गया है. प्रोडक्शन टीम ने साफ कर दिया है कि फिल्म तय योजना के मुताबिक आगे बढ़ेगी.पैनोरमा स्टूडियोज के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने हाल ही में ‘दृश्यम 3’ की रिलीज डेट के ऐलान के बाद इस पूरे मामले पर अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि अक्षय खन्ना की फीस को लेकर कई बार बातचीत हुई, लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका. इसके अलावा किरदार से जुड़े कुछ क्रिएटिव फैसलों को लेकर भी मतभेद थे.कुमार मंगत पाठक ने कहा कि अब प्रोडक्शन हाउस इस मामले में कानूनी कदम उठाने के बारे में सोच रहा है.
बता दें कि इन दिनों अक्षय खन्ना की हर तरफ तारीफ हो रही है. वह जिस फिल्म में नजर आते हैं, अपने किरदार में जान फूंक देते हैं. फिलहाल अक्षय खन्ना के जाने के बाद अब ‘दृश्यम 3’ में उनकी जगह फेमस एक्टर जयदीप अहलावत नजर आने वाले हैं. फिलहाल अक्षय खन्ना के पुराने इंटरव्यू भी वायरल हो रहे हैं.
About the Author

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
![]()










