दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने दुद्धी कोतवाली की कमान धर्मेंद्र कुमार सिंह को सौंप दी है। पूर्व कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह का तबादला क्राइम ब्रांच में कर दिया गया है। मंगलवार को कोतवाली परिसर में पूर्व प्रभारी को भावभीनी विदाई दी गई व नए प्रभारी का स्वागत किया गया।
नवागत कोतवाल धर्मेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार दोपहर को दुद्धी कोतवाली पहुंचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ स्टाफ से क्षेत्र संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं और प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया।
उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, जबकि किसी निर्दोष को किसी कीमत पर फंसने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों, स्थानीय नागरिकों एवं गणमान्य लोगों से समन्वय बनाकर बेहतर पुलिसिंग करने का आश्वासन दिया।
धर्मेंद्र कुमार सिंह इससे पहले आजमगढ़ व मऊ जनपद में कई थानों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। हाल ही में उनका स्थानांतरण सोनभद्र हुआ, जहां उनकी कार्यशैली को देखते हुए दुद्धी कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है।
दुद्धी में कार्यभार ग्रहण करने के बाद उनकी सबसे बड़ी चुनौतियां कस्बे में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाना और यातायात व्यवस्था को सुधारते हुए जाम की समस्या से निजात दिलाना मानी जा रही हैं। स्थानीय लोगों में नए कोतवाल से बेहतर पुलिसिंग की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
![]()












