सोनभद्र/एबीएन न्यूज। कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंदों को राहत और सहारा देने के उद्देश्य से नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने निगमित सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत सराहनीय पहल की है। एनसीएल द्वारा सिंगरौली एवं सोनभद्र क्षेत्र के ग्रामीण एवं आदिवासी बहुल इलाकों में लगातार कंबल वितरण कर गरीब एवं असहाय परिवारों को ठंड से बचाव हेतु सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
इसी क्रम में सोमवार को चितरंगी के दार पंचायत में एनसीएल ने करीब 200 कंबलों का वितरण किया। यह क्षेत्र मुख्य रूप से आदिवासी आबादी वाला है, जहां शीतलहर के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कार्यक्रम में सीधी-सिंगरौली के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, मध्यप्रदेश शासन की राज्यमंत्री (पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग) एवं चितरंगी विधायक श्रीमती राधा सिंह, पंचायत प्रतिनिधि तथा एनसीएल के महाप्रबंधक (सीएसआर) राजीव रंजन उपस्थित रहे।
वहीं, दूसरी ओर देवसर विधायक श्री राजेन्द्र मेश्राम एवं सांसद डॉ. राजेश मिश्रा की उपस्थिति में बरगवा (अंबेडकर वार्ड एवं तिलक वार्ड) में भी 200 कंबलों का वितरण किया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ठंड से जूझ रहे परिवारों के बीच एनसीएल की इस सहायता को मानवीय और सामाजिक उत्तरदायित्व का आदर्श उदाहरण बताते हुए इसकी सराहना की।

ध्यान देने योग्य है कि एनसीएल द्वारा वितरण किए जा रहे ये कंबल खादी एवं ग्रामोद्योग से क्रय किए गए हैं। इससे न केवल क्षेत्र के गरीब परिवारों को गर्माहट मिल रही है बल्कि स्थानीय कारीगरों एवं हस्तशिल्प को प्रोत्साहन भी प्राप्त हो रहा है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में सहायक सिद्ध होगा।
एनसीएल की यह पहल सामाजिक संवेदनशीलता का प्रतीक है तथा निगमित क्षेत्र में सकारात्मक सामुदायिक सहभागिता की दिशा में उल्लेखनीय कदम के रूप में देखी जा रही है।
![]()












