सोनभद्र/एबीएन न्यूज। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में दिसम्बर माह के अंतिम दिन 63 अधिकारी एवं कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए, जिनमें एनसीएल मुख्यालय से एक कर्मी भी शामिल रहे। इस अवसर पर विभिन्न इकाइयों में गरिमामय अभिनंदन समारोहों का आयोजन किया गया, जिसमें सेवानिवृत्त कर्मियों को सम्मानित किया गया।
मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान केन्द्रीय चिकित्सालय से सेवानिवृत्त हुए श्री रमेश बाल्मीकी (कक्ष सहायक) का विशेष रूप से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में एनसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री सुनील प्रसाद सिंह, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री आशुतोष द्विवेदी, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस दौरान निदेशक (मानव संसाधन) श्री मनीष कुमार ने सेवानिवृत्त कर्मियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनका समर्पण, निष्ठा और श्रम एनसीएल की प्रगति का आधार रहा है। उन्होंने सभी कर्मियों को सुखद, स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। समारोह के अंत में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति उपादेय भेंट और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
मुख्यालय के साथ-साथ एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं एवं इकाइयों में भी समान रूप से सम्मान कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें कर्मियों के योगदान को याद करते हुए भावुक माहौल में विदाई दी गई।
![]()













