दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी के तत्वावधान में आयोजित स्थानीय क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले में ओबरा की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दानापुर को 5 विकेट से पराजित कर शानदार जीत अपने नाम कर ली। मैच 31 दिसंबर 2025 को खेला गया, जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया।
टॉस जीतकर दानापुर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जो टीम के लिए उतना लाभदायक सिद्ध नहीं हुआ। निर्धारित 17 ओवरों में दानापुर की टीम 143 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से पंकज ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 51 रन (2 छक्के, 8 चौके) बनाए और सर्वाधिक स्कोरर बने। इसके अलावा अमित ने 20, आशिष ने 17 तथा स्पर्श ने 15 रन का योगदान दिया।
ओबरा की ओर से गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की। मितेश ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 4 विकेट झटके। सूरज ने 3 विकेट, दीपक ने 2 विकेट और सुभाष ने 1 विकेट हासिल कर दानापुर की पारी को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओबरा की टीम ने तेज शुरुआत की और निर्धारित लक्ष्य को 13.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ओबरा की जीत के नायक रहे राहुल, जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 60 रन बनाए। उनकी पारी में 5 छक्के और 6 चौके शामिल रहे। दीपक ने 24, सूरज ने 19 तथा मितेश ने 14 रन का योगदान किया।
दानापुर की ओर से गेंदबाजी में अमित ने 4 ओवर में 50 रन देकर 3 विकेट, दीपक ने 1 विकेट तथा अमित ने एक ओवर में 1 विकेट लिया, लेकिन टीम जीत की राह पर लौट नहीं सकी।
मैच के अंत में शानदार प्रदर्शन के लिए ओबरा के राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। आयोजकों ने बताया कि अगला मुकाबला 02 जनवरी 2026 को नवांशपाली और बीएमएन टी बीरधन के बीच खेला जाएगा।
![]()












