लखनऊ/एबीएन न्यूज। रेलवे डिज़ाइन एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) में दिसंबर 2025 में सेवानिवृत्त हुए 03 अधिकारियों एवं 05 कर्मचारियों के सम्मान में बुधवार को एक विशेष विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर महानिदेशक श्री क़ाज़ी मेराज अहमद ने की, जिसमें सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मियों को संगठन की ओर से सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
समारोह में आरडीएसओ प्रशासन की ओर से सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे। सभी ने सेवानिवृत्त साथियों के योगदान को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि उनके कार्यों ने संगठन के विकास एवं प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
मुख्य अतिथि श्री क़ाज़ी मेराज अहमद ने संबोधन में कहा कि सेवा के दौरान दिए गए प्रत्येक योगदान की अपनी एक अमिट छाप होती है और आरडीएसओ परिवार हमेशा उनके अनुभवों एवं कार्यों को याद रखेगा। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त साथियों को नए जीवन की शुरुआत के लिए शुभकामनाएँ दीं।
![]()











