सोनभद्र / एबीएन न्यूज। नववर्ष 2026 के प्रथम दिवस पर आज सोनभद्र जिले में नागरिकों के लिए एक नई सौगात मिली। कलेक्ट्रेट परिसर में निर्मित सोन सुषमा पार्क का भव्य उद्घाटन घोरावल के माननीय विधायक डॉ. अनिल कुमार मौर्या एवं जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) श्री वागीश कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री रमेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी (नमामी गंगे) श्री रोहित यादव सहित जनपद के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
उद्घाटन समारोह के दौरान विधायक डॉ. अनिल कुमार मौर्या ने संबोधित करते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में पार्क का निर्माण, यहाँ आने वाले फरियादियों के लिए बड़ी राहत साबित होगा। इसके माध्यम से परिसर का वातावरण प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण रहेगा और लोगों को सुबह-शाम टहलने की सुविधा प्राप्त होगी, जिससे स्वास्थ्य लाभ भी मिलेगा। उन्होंने इसे जनसुविधा और सौंदर्यीकरण के दृष्टिकोण से एक सराहनीय पहल बताया।

जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देशों के अनुरूप ही पार्क एवं ऑडिटोरियम के विकास की दिशा में यह कदम उठाया गया है। कलेक्ट्रेट परिसर में सोन सुषमा पार्क तथा विकास भवन के समीप पहाड़ी क्षेत्र में शकुंत पार्क का निर्माण इसी श्रृंखला की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि आगे भी जनपद में अन्य पार्कों एवं सुविधा केंद्रों का निर्माण कर आकर्षक स्थल विकसित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सोन सुषमा पार्क आम नागरिकों के लिए प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक खुला रहेगा। साथ ही जिले में एक अत्याधुनिक ऑडिटोरियम निर्माण की तैयारी भी शीघ्र प्रारंभ होगी।

पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक कुमार वर्मा ने कहा कि पार्कों का विकास शहरी सौंदर्य, नागरिक सुविधा तथा दुर्घटना नियंत्रण के दृष्टिकोण से अत्यंत उपयोगी है। उन्होंने नगर पालिका क्षेत्र में ओवरब्रिज के नीचे खाली पड़े स्थलों के सौंदर्यीकरण का सुझाव दिया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी सुश्री जागृति अवस्थी ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जल्द ही विकास भवन परिसर में भी एक पार्क का निर्माण कराया जाएगा, जिससे जनपद में नागरिक अनुकूल वातावरण का विस्तार होगा। समारोह के अंत में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) श्री वागीश कुमार शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कार्यक्रम का संचालन जिला उद्यान अधिकारी श्री मेवाराम ने सफलतापूर्वक किया।
![]()











