Last Updated:
रेखा ने बचपन अपनी मां के साथ अकेले ही बिताया. उनके पिता जेमिनी गणेशन ने उन्हें कभी स्वीकार नहीं किया. जब रेखा के पिता का निधन हुआ था, तो उन्होंने उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने से मना कर दिया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने पिता और सुपरस्टार जेमिनी गणेशन पर खुलकर अपने जज्बात बयां किए थे.
नई दिल्ली: रेखा ने अपनी जिंदगी का ज्यादातर हिस्सा एक ग्लैमरस सुपरस्टार के तौर पर जीया है. उनकी फिल्मी जिंदगी चकाचौंध से भरी रही, लेकिन निजी जिंदगी में अकेलापन, कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले. रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन है. वे तमिल सुपरस्टार जेमिनी गणेशन और पुष्पावल्ली की नाजायज संतान हैं. जेमिनी गणेशन शादीशुदा थे जब उनका पुष्पावल्ली से अफेयर हुआ और उनके दो बच्चे हुए. भानुरेखा ने अपना बचपन, जेमिनी गणेशन की नाजायज संतान के रूप में बिताई और बाद में जब रेखा ने अपनी पहचान बनाई, तो जेमिनी गणेशन को रेखा के पिता के रूप में जाना जाने लगा. (फोटो साभार: Instagram@legendaryrekhaofficial)

रेखा की मां के तीन पार्टनर रहे, जिससे रेखा के छह भाई-बहन हैं. वहीं, उनके पिता के आठ बच्चे थे, जिनमें से चार उनकी पत्नी अलमेलु से, दो पुष्पावल्ली से और दो सावित्री से थे. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, रेखा ने अपने पिता के बारे में एक इमोशनल बातचीत में कहा था कि उन्हें नहीं पता कि उन्होंने क्या खोया, क्योंकि उनके घर में कभी पिता नहीं थे. वे बोलीं थीं, ‘मैं बहुत छोटी थी जब वह घर छोड़कर चले गए. मुझे वह याद नहीं.’ रेखा ने सिमी ग्रेवाल से कहा था, ‘अब जब पीछे मुड़कर देखती हूं, तो शायद मैंने उन्हें मिस किया. लेकिन जब आपने कभी कुछ चखा ही नहीं, तो आपको पता नहीं चलता कि वह क्या है. मुझे नहीं पता था कि ‘पिता’ शब्द का मतलब क्या होता है.’ (फोटो साभार: Instagram@legendaryrekhaofficial)

रेखा और उनके कई भाई-बहन अलग-अलग उम्र के थे, लेकिन उनकी एक सौतेली बहन उनके ही स्कूल में थी और रेखा अक्सर अपने पिता को उसे स्कूल छोड़ते हुए देखती थीं. रेखा को अच्छी तरह पता था कि सुपरस्टार जेमिनी गणेशन उनके पिता हैं, क्योंकि उनकी मां हमेशा उन्हें उनका नाम इस्तेमाल करने के लिए कहती थीं. (फोटो साभार: Instagram@legendaryrekhaofficial)
Add News18 as
Preferred Source on Google

रेखा ने सिमी से कहा था, ‘मुझे नहीं लगता कि उन्होंने मुझे नोटिस किया. मुझे नहीं लगता कि उन्होंने मुझे देखा.’ जब तक कि एक दिन उनकी बहन खुद उनके पास आकर बात नहीं करने लगी. (फोटो साभार: Instagram@diva_the_rekha)

नारायणी गणेश की किताब ‘इटरनल रोमांटिक: माय फादर, जेमिनी गणेशन’ में लिखा है कि जब वह 10 साल की थीं, तो स्कूल में एक लड़की ने उनसे पूछा कि वह अपनी बहन के साथ क्यों नहीं आतीं. नारायणी को नहीं पता था कि उनकी कोई बहन भी उसी स्कूल में है और वह हैरान रह गईं. उस लड़की ने उन्हें रेखा से मिलवाया. नारायणी ने याद किया, ‘वह बहुत सुंदर थी और उसकी आंखों में मस्कारा लगा था. उसने अपना नाम भानुरेखा बताया.’ जब नारायणी ने भानुरेखा से पूछा कि उनके पिता कौन हैं, तो उन्होंने जेमिनी गणेशन का नाम लिया. उन्होंने आगे बताया, ‘मेरी आंखों में आंसू आ गए. यह कैसे हो सकता है? वह तो मेरे पिता हैं.’ (फोटो साभार: Instagram@legendaryrekhaofficial)

रेखा की मां ने ब्रेकअप के बाद भी हमेशा उनके पिता की बातें कीं. घर में रेखा को हमेशा यही बताया गया कि उनकी जिंदगी बिल्कुल सामान्य है और उसमें कुछ भी असामान्य नहीं है. रेखा ने आगे कहा, ‘हमें कभी यह महसूस नहीं कराया गया कि कुछ भी असामान्य या गलत है.’ रेखा ने नारायणी को बताया कि भले ही वह कभी अपने पिता के साथ नहीं रहीं, लेकिन उनकी मां हमेशा उनके बारे में बात करती थीं, जिससे वह हमेशा उनकी मौजूदगी महसूस करती थीं. (फोटो साभार: Instagram@diva_the_rekha)

रेखा ने कहा था, ‘भले ही वह हमारे साथ नहीं रहते थे, लेकिन हम जहां भी जाते, जो भी करते, उनकी मौजूदगी महसूस होती थी. मेरी मां हमेशा उनके बारे में, उनकी पसंद-नापसंद के बारे में बात करती थीं. आप इसे प्यार कहें या स्नेह, मेरी मां के मन में उनके लिए जो भावना थी, वह बहुत मजबूत और पॉजिटिव थी और वह उनकी पूरी जिंदगी में शामिल रही.’ (फोटो साभार: IMDb)

रेखा सिर्फ 14 साल की थीं, जब उन्हें स्कूल से निकाल लिया गया और फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर किया गया, क्योंकि उनकी मां पर भारी कर्ज था. चूंकि उनके पिता ने कभी उन्हें स्वीकार नहीं किया, इसलिए रेखा को अपनी निजी जिंदगी को लेकर तरह-तरह की बातें सुननी पड़ीं. लोग उनकी मां पुष्पावल्ली के बारे में बुरी-बुरी बातें करते थे. जब यह साफ हो गया कि जेमिनी गणेशन के साथियों के चलते रेखा का करियर साउथ में आगे नहीं बढ़ पाएगा, तो उन्हें बॉम्बे आना पड़ा और यहां भी उन्हें फिल्मों में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा.(फोटो साभार: Instagram@legendaryrekhaofficial)
![]()










