लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रेरणादायी नेतृत्व में बादशाहनगर स्थित रेलवे मनोरंजन संस्थान का व्यापक स्तर पर कायाकल्प किया गया है। यह संस्थान अब एक समकालीन, समावेशी एवं जीवंत मनोरंजन केंद्र के रूप में विकसित होकर उभरा है, जो रेल कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए स्वास्थ्य, सक्रियता तथा सांस्कृतिक समृद्धि का सशक्त प्रतीक बन चुका है। इस व्यापक परिवर्तन से रेल परिवारों में नए उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ है।

स्वास्थ्य एवं मनोरंजन का अनूठा संगम
जनवरी 2025 से मनोरंजन संस्थान में अनेक नवीन सुविधाओं और कार्यक्रमों की शुरुआत की गई है, जिनका उद्देश्य शारीरिक फिटनेस, मानसिक विकास और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है। पुराने जर्जर मैदान से मलबा हटाकर उसे समतल किया गया तथा हरी-भरी घास से आच्छादित कर एक आकर्षक हरित क्षेत्र में परिवर्तित किया गया है।
संस्थान में अब सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट, ओपन जिम, आधुनिक शौचालय, डांस एवं जिम्नास्टिक हॉल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसके साथ ही भवन का पूर्ण नवीनीकरण, आकर्षक प्रकाश व्यवस्था, बाउंड्री वॉल का सौंदर्यीकरण, रंग-बिरंगी पुष्प क्यारियां तथा राइफल शूटिंग रेंज का निर्माण किया गया है, जिससे संस्थान की शोभा और उपयोगिता दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

निशुल्क कार्यक्रमों से सांस्कृतिक एवं शैक्षिक उत्थान
मनोरंजन संस्थान में क्लासिकल एवं वेस्टर्न डांस, एरोबिक्स, स्केटिंग, शूटिंग तथा प्रातःकालीन योग प्रशिक्षण जैसे उच्चस्तरीय कार्यक्रम पूर्णतः निशुल्क संचालित किए जा रहे हैं। रेल कर्मचारियों के बच्चों के लिए विशेष रूप से निशुल्क ट्यूशन एवं कोचिंग कक्षाओं की व्यवस्था की गई है, जो उनकी शैक्षिक प्रगति में सहायक सिद्ध हो रही हैं।
इसके अतिरिक्त गणतंत्र दिवस, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस और स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्वों पर भव्य आयोजन किए जाते हैं। मासिक रूप से निशुल्क फिल्म प्रदर्शन (जलपान सहित), दीपावली पर तीन दिवसीय मेला तथा क्रिसमस के अवसर पर झूले, गीत-संगीत, फैशन शो और नृत्य प्रस्तुतियों जैसे रंगारंग कार्यक्रम रेल परिवारों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

कर्मचारी कल्याण की उत्कृष्ट मिसाल
इन सभी सुविधाओं और कार्यक्रमों को रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के लिए पूर्णतः निशुल्क रखा गया है। मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने प्रबंधन समिति को निर्देशित किया है कि अधिक से अधिक कर्मचारी अपने परिवार के साथ इन सुविधाओं का लाभ उठाएं और विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी करें।
यह कायाकल्प न केवल बादशाहनगर रेलवे मनोरंजन संस्थान को एक आधुनिक मनोरंजन केंद्र के रूप में स्थापित करता है, बल्कि इसे स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कृति का सशक्त केंद्र भी बनाता है। यह पहल पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल की कर्मचारी-केंद्रित और कल्याणकारी नीतियों की एक उत्कृष्ट मिसाल के रूप में सामने आई है।
![]()












