लखनऊ/एबीएन न्यूज। आगामी माघ मेला–2026 के दौरान स्नान पर्वों पर श्रद्धालुओं की संभावित भारी भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार वर्मा ने प्रयाग जंक्शन एवं फाफामऊ स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा एवं भीड़ प्रबंधन से जुड़ी तैयारियों की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने होल्डिंग एरिया, प्रवेश एवं निकास व्यवस्था, अतिरिक्त टिकट काउंटर, कैटरिंग स्टॉल, एम-यूटीएस (M-UTS), फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफार्म, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर (ICC) तथा आपातकालीन प्रबंधन व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने विशेष रूप से भीड़ नियंत्रण, यात्री मार्गदर्शन, संकेतक व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा एवं आपातकालीन सेवाओं को प्रभावी बनाए रखने पर बल दिया।
माघ मेला के दौरान अतिरिक्त भीड़ नियंत्रण के लिए प्रयाग स्टेशन पर 220, फाफामऊ में 45, वाराणसी में 60, अयोध्या कैंट में 55 तथा अयोध्या धाम में 60 अतिरिक्त कमर्शियल स्टाफ की तैनाती की गई है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रयाग में 200, अयोध्या में 50 एवं वाराणसी में 50 आरपीएफ जवानों की तैनाती सुनिश्चित की गई है।

प्रयाग जंक्शन पर विशेष व्यवस्था
प्रयाग जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए कुल पांच होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। इनमें से तीन होल्डिंग एरिया (A, B एवं C) विश्वविद्यालय रोड की ओर तथा दो होल्डिंग एरिया (D एवं E) रामप्रिया रोड की ओर स्थित हैं। सभी होल्डिंग एरिया स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में बनाए गए हैं, जहां श्रद्धालुओं को नियंत्रित एवं सुरक्षित रूप से ठहराने की व्यवस्था की गई है।
होल्डिंग एरिया से यात्रियों को नियोजित रूप से प्लेटफार्म पर भेजा जाएगा। यात्रियों को प्लेटफार्म संख्या–01 अथवा 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज (FOB-3) के माध्यम से प्लेटफार्म संख्या 2, 3 एवं 4 पर भेजा जाएगा। आने वाले यात्रियों की निकासी केवल रामप्रिया रोड की ओर से होगी तथा प्रथम फुट ओवर ब्रिज का उपयोग केवल बाहर निकलने के लिए किया जाएगा। किसी भी स्थिति में क्रॉस मूवमेंट की अनुमति नहीं दी जाएगी।

आरक्षित टिकटधारी यात्रियों को किसी भी होल्डिंग एरिया में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उनके लिए स्टेशन परिसर के बाहर अस्थायी शेल्टर बनाए गए हैं, जहां टिकट जांच के बाद उन्हें सीधे प्लेटफार्म पर प्रवेश दिया जाएगा। अत्यधिक भीड़ की स्थिति में यात्रियों को इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर एवं एनी बेसेंट इंटर कॉलेज, छोटा बघाड़ा की ओर डायवर्ट करने की भी व्यवस्था की गई है। आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के लिए ग्रीन कॉरिडोर एवं एम्बुलेंस की विशेष व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
आरक्षित यात्री गेट संख्या–01 से प्रवेश करेंगे, जबकि अनारक्षित यात्री गेट संख्या–02 से अयोध्या, लखनऊ, वाराणसी एवं जौनपुर दिशा की ओर जाने के लिए प्रवेश करेंगे।

फाफामऊ स्टेशन पर भी पुख्ता इंतजाम
फाफामऊ स्टेशन पर दो होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं—एक नदी की ओर तथा दूसरा मुख्य प्रवेश द्वार की ओर। अनारक्षित यात्रियों का प्रवेश दिशा के अनुसार कराया जाएगा तथा आपात स्थिति में गेट संख्या–03 का उपयोग किया जाएगा। स्टेशन पर निर्मित नए 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का उपयोग यात्रियों की निकासी के लिए किया जाएगा। यहां भी आरक्षित यात्रियों को होल्डिंग एरिया में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी और उन्हें सीधे प्लेटफार्म तक पहुंचने की सुविधा दी जाएगी।
निरीक्षण के अंत में मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार वर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि माघ मेला अवधि के दौरान यात्रियों की सुरक्षा, सुगम आवागमन एवं बेहतर सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण सतर्कता, समन्वय और संवेदनशीलता के साथ सुनिश्चित की जाएं।
![]()











