नई दिल्ली: फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के गाने ‘घर कब आओगे’ का लॉन्च ऐतिहासिक लम्हों को समेटे हुए हैं. दरअसल, यह गाना भारतीय सेना और लोगों के गहरे जज्बातों, देश भक्ति और साहस को बयां करता है. लॉन्च इवेंट में भारतीय जवानों ने सेट पर मार्च पास्ट किया, जिसकी झलक वीडियो में साफ देखी जा सकती है. 1997 की फिल्म ‘बॉर्डर’ के मूल गाने को ‘बॉर्डर 2’ में रीक्रिएट किया गया है, जिसे पांच गायकों ने मिलकर गाया है.
![]()










