लखनऊ/एबीएन न्यूज। माघ मेला–2026 के प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं और यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा प्रयाग जंक्शन एवं फाफामऊ स्टेशनों पर यात्री प्रबंधन का सुचारु, सुरक्षित और सफल संचालन किया गया। यह व्यवस्था मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार वर्मा के कुशल नेतृत्व में सुनिश्चित की गई।
आज दिनांक 03 जनवरी 2026 को पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा कुल 08 मेला विशेष एवं रिंग रेल ट्रेनों का संचालन किया गया। स्टेशनों पर यात्रियों के लिए व्यापक प्रबंध किए गए, जिनमें होल्डिंग एरिया, सुव्यवस्थित प्रवेश एवं निकास व्यवस्था, अतिरिक्त टिकट काउंटर, कैटरिंग स्टॉल, एम-यूटीएस (M-UTS) सुविधा, फुट ओवर ब्रिज, बेहतर प्लेटफॉर्म प्रबंधन, निरंतर साफ-सफाई तथा पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था शामिल रही।
पूरे स्टेशन परिसर की सतत एवं प्रभावी निगरानी इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर (आईसीसी) के माध्यम से की गई। आपातकालीन प्रबंधन को सुदृढ़ रखते हुए भीड़ नियंत्रण, यात्री मार्गदर्शन, स्पष्ट संकेतक व्यवस्था एवं चिकित्सा सुविधाओं का भी समुचित और समन्वित प्रबंध किया गया।
माघ मेला अवधि के दौरान अतिरिक्त भीड़ नियंत्रण के लिए प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ, वाराणसी, अयोध्या कैंट एवं अयोध्या धाम स्टेशनों पर कुल 440 अतिरिक्त वाणिज्यिक कर्मचारियों की तैनाती की गई। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से प्रयाग जंक्शन, अयोध्या एवं वाराणसी स्टेशनों पर 400 आरपीएफ जवान तैनात किए गए। इसके साथ ही प्रयाग जंक्शन पर बम निरोधक दस्ते द्वारा स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, होल्डिंग एरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध वस्तुओं और अनधिकृत सामग्रियों की गहन जांच-पड़ताल की गई।

इसके अतिरिक्त सिविल डिफेन्स टीम द्वारा बुजुर्ग यात्रियों, दिव्यांगजनों एवं जरूरतमंद यात्रियों को मार्गदर्शन, आवागमन और आवश्यक सहायता प्रदान की गई, जिससे यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और सुविधाजनक यात्रा अनुभव मिल सका।
उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने स्पष्ट किया कि वह माघ मेला–2026 के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और यात्रियों की सेवा में निरंतर तत्पर रहेगा।
![]()












