दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत खेले गए रोमांचक मुकाबले में चोपन की टीम ने बलिया की टीम को 22 रन से पराजित कर शानदार जीत हासिल की। मुकाबले के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों को आखिरी ओवर तक रोमांच बना रहा।
मैच का टॉस बलिया की टीम ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चोपन की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सधी हुई और आक्रामक बल्लेबाजी का शानदार मिश्रण दिखाते हुए 200 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। चोपन के बल्लेबाजों ने चौकों-छक्कों की झड़ी लगाई, जबकि बलिया के गेंदबाजों ने बीच-बीच में विकेट निकालकर मुकाबले को चुनौतीपूर्ण बनाए रखा।
200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बलिया की टीम ने भी दमदार शुरुआत की और अंत तक संघर्ष किया, लेकिन चोपन के गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के आगे पूरी टीम 178 रन पर सिमट गई। चोपन के गेंदबाजों ने निर्णायक क्षणों में महत्वपूर्ण विकेट झटकते हुए मैच को अपने पक्ष में कर लिया।
मैच समाप्ति के बाद आयोजन समिति द्वारा विजेता चोपन टीम को बधाई दी गई तथा दोनों टीमों के खिलाड़ियों के खेल भावना और अनुशासन की सराहना की गई। आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट के शेष मुकाबले निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खेले जाएंगे, जिनमें दर्शकों को इसी तरह रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
![]()











