Last Updated:
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसे बनाने में डायरेक्टर अश्विन कुमार को करीब 5 साल लगे थे. उन्होंने इसे बनाने में काफी पैसा खर्च किया था. घर के अलावा पत्नी के गहने गिरवी रख दिए थे. 16 करोड़ में बनी फिल्म जब रिलीज हुई, तो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मच गया. फिल्म ने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाकर रिकॉर्ड कायम किया.
नई दिल्ली: एनिमेटेड फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और सालों बाद दर्शकों को हिंदी सिनेमा में पैन इंडिया एनिमेटेड फिल्म देखने का मौका मिला था. यह फिल्म बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को पसंद आई थी और आलम यह रहा कि सिनेमाघरों में दर्शक चप्पल बाहर उतारकर जाने लगे, क्योंकि फिल्म हमारे पौराणिक ग्रंथों और भगवान विष्णु के अवतार नरसिंह पर बनी थी. हम फिल्म ‘महावतार नरसिंह’ की बात कर रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए डायरेक्टर अश्विन कुमार को अपना सब कुछ गिरवी रखना पड़ा था?
एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिंह’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे और 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया था, लेकिन इस फिल्म को डायरेक्ट करना डायरेक्टर अश्विन कुमार के लिए मुश्किल रहा था. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, डायरेक्टर अश्विन कुमार ने शब्दोत्सव 2026 में फिल्म पर बात करते हुए कहा कि मैं चाहता था कि पैन इंडिया आध्यात्मिक फिल्म बने, क्योंकि साल 1975 में बनी ‘जय मां संतोषी’ के बाद ऐसी कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं आई थी. उस फिल्म ने मां की भक्ति की एक लहर दर्शकों के अंदर भर दी थी और मैं पैन इंडिया वैसा ही कुछ बनाना चाहता था, लेकिन अब समय बदल गया है, इसलिए युवा पीढ़ी को अपने ग्रंथों और पौराणिक कथाओं के बारे में बताने के लिए एनिमेटेड फिल्म बनाने का फैसला लिया.
16 करोड़ रुपये में बनी थी ‘महावतार नरसिंह’
डायरेक्टर अश्विन कुमार ने बताया कि ये फिल्म मेरे लिए बहुत खास थी, क्योंकि फिल्म में वह अपना सब कुछ दांव पर लगा चुके थे. मेरी पत्नी फिल्म की प्रोड्यूसर है और उन्होंने अपनी सारी कमाई, पत्नी के गहने और घर तक गिरवी रख दिया था. ये फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई और पैन इंडिया हिट रही. फिल्म ‘महावतार नरसिंह’ ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी, जबकि फिल्म का बजट 16 करोड़ रुपए था. फिल्म ने बॉलीवुड फिल्म ‘मुफासा द लॉयन किंग’ को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया था, जबकि ‘मुफासा द लॉयन किंग’ को शाहरुख खान ने अपनी आवाज में हिंदी भाषा में डब किया था. गौरतलब है कि इस फिल्म ‘महावतार नरसिंह’ को बनाने में 5 साल लगे थे.
About the Author

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
![]()










