दुद्धी /सोनभद्र। टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी के तत्वावधान में 04 जनवरी 2026 को खेले गए रोमांचक क्रिकेट मुकाबले में पं. दीनदयाल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चोपन की टीम को 4 विकेट से पराजित कर जीत दर्ज की। मुकाबले में दर्शकों को अंत तक जबरदस्त रोमांच देखने को मिला।
टॉस जीतकर चोपन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर में चोपन की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से आकाश ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 115 रन बनाए, जिसमें 12 छक्के और 7 चौके शामिल रहे। इसके अलावा प्रशांत ने 25 रन, आशुतोष ने 31 रन, जबकि राजवीर और रजत ने नाबाद 8-8 रन का योगदान दिया।
पं. दीनदयाल की ओर से गेंदबाजी में अंशु ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट झटके। अमन ने 1 विकेट, अभिषेक ने 1 विकेट और राहुल ने 1 विकेट प्राप्त किया।
235 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पं. दीनदयाल की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम की जीत में आशीष का योगदान निर्णायक रहा। उन्होंने शानदार शतक जड़ते हुए नाबाद 132 रन बनाए, जिसमें 12 छक्के और 10 चौके शामिल थे। योगेश ने 42 रन, अरमान ने 12 रन और सुमित ने 12 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया।
चोपन की ओर से गेंदबाजी में आदित्य ने 2 विकेट, आकाश ने 2 विकेट, नीरज ने 1 विकेट और राजेश्वर ने 1 विकेट लिया, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके।
इस शानदार प्रदर्शन के लिए आशीष को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. शाह आलम अंसारी, चिकित्साधिकारी दुद्धी ने विजेता खिलाड़ी को पुरस्कार प्रदान किया। मैच में निर्णायक की भूमिका ओमप्रकाश, अतुल और इरफान ने निभाई, जबकि स्कोरर के रूप में अजय मौजूद रहे। आयोजकों के अनुसार टूर्नामेंट का अगला मुकाबला 05 जनवरी 2026 को पं. दीनदयाल और ओबरा के बीच क्वार्टर फाइनल के रूप में खेला जाएगा।
![]()











