Last Updated:
आलिया भट्ट ने 2026 के स्वागत के मौके पर अपने फैंस के लिए कुछ बेहद खास पेश किया है. आलिया भट्ट की निजी जिंदगी की झलकियां आमतौर पर सोशल मीडिया पर बहुत कम दिखाई देती हैं, लेकिन जब भी वह कुछ पोस्ट करती हैं, तो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो जाता है. ऐसे ही इस बार उन्होंने नए साल की शुरुआत एक प्यारी फैमिली फोटो के साथ की, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है.
मुंबई. आलिया भट्ट ने 2026 की अपनी पहली पोस्ट शेयर की है, जिसमें उनके पति रणबीर कपूर और बेटी राहा कपूर के साथ न्यू ईयर हॉलीडे की एक खास झलक देखने को मिली है. इंस्टाग्राम पर आलिया ने एक सिल्हूट फोटो पोस्ट की, जिसमें वह बीच पर अपने पारिवारिक पलों को एन्जॉय करते दिख रही हैं. इस तस्वीर के बैकग्राउंड में सनसेट का खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है. तस्वीर में रणबीर अपनी बेटी राहा को हवा में उछालते नजर आ रहे हैं, जबकि आलिया उनके पीछे खड़ी मुस्कुराती हुई बेटी को देख रही हैं.
आलिया भट्ट ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “आगे बढ़ते रहो आप… हैप्पी 2026.” इस फोटो में कपूर परिवार ने सफेद लिनन आउटफिट्स पहने हैं और वे बीच पर नए साल का स्वागत कर रहे हैं, बिल्कुल पिछले साल की तरह. आलिया भट्ट ने बेटी राहा की दुर्लभ तस्वीर शेयर की है. आलिया के इस पोस्ट पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया है. सोशल मीडिया यूजर्स ने रेड हार्ट इमोजी और कमेंट्स के जरिए अपनी खुशी जाहिर की.

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर बेटी राहा के साथ खेलते हुए. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @aliabhatt)
आलिया और रणबीर बहुत कम ही अपनी बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. न्यू ईयर पोस्ट उन कुछ मौकों में से एक है जब आलिया ने अपने फैंस को परिवार की झलक दिखाई है. इससे पहले क्रिसमस के दिन आलिया ने अपनी बहन शाहीन भट्ट के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसमें राहा खेलते-खेलते फोटो में आ गई थीं.
आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म
साल 2026 आलिया और रणबीर दोनों के लिए ही खास होने वाला है. आलिया जल्द ही ‘अल्फा’ और ‘लव एंड वॉर’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी. ‘अल्फा’ एक जासूसी और एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें शरवरी वाघ और बॉबी देओल भी मुख्य भूमिका में हैं. वहीं संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में आलिया और रणबीर के साथ विक्की कौशल भी नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग और सेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं.
रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म
वहीं रणबीर कपूर इस साल पौराणिक फिल्म ‘रामायण’ में भी नजर आएंगे. नितेश तिवारी निर्देशित यह फिल्म इस साल दीपावली पर रिलीज होने वाली है. फिल्म में रणबीर भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं, वहीं साई पल्लवी माता सीता के रोल में हैं. इसके अलावा, सनी देओल हनुमान और रवि दुबे लक्ष्मण के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में कन्नड़ सुपरस्टार यश लंकापति रावण की भूमिका में होंगे.
About the Author
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
![]()











