सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह ने बुधवार को डाला-ओबरा स्थित ग्रुप वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर गणेशाय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र में खनन क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों को दी जा रही ट्रेनिंग की व्यवस्था, पाठ्यक्रम और सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रशिक्षण केंद्र के ट्रेनिंग ऑफिसर श्री आर.पी. सिंह ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि इस केंद्र की शुरुआत फरवरी 2024 में हुई थी तथा इसे खाद्य सुरक्षा महानिदेशालय, वाराणसी से मान्यता प्राप्त है। अब तक इस केंद्र के माध्यम से लगभग 200 श्रमिकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। यहां खनन क्षेत्र में कार्य करने वाले नए श्रमिकों को 12 से 20 दिवस की अवधि का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसमें सुरक्षा मानकों, कार्य के दौरान सावधानियों और दुर्घटना रोकथाम से संबंधित विशेष जानकारी दी जाती है।
उन्होंने बताया कि खनन क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को 5 वर्ष की अवधि पूर्ण होने पर विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाता है। प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत श्रमिकों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाता है। निरक्षर श्रमिकों के लिए भी इस केंद्र में प्रशिक्षण की विशेष व्यवस्था उपलब्ध है। साथ ही प्रशिक्षण केंद्र का स्थायी भवन फरवरी या मार्च 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा, जिससे अधिक संख्या में श्रमिक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह ने कहा कि खनन क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होना चाहिए। प्रशिक्षित श्रमिकों के कार्य करने से दुर्घटनाओं की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है। उन्होंने आश्वस्त किया कि श्रमिकों को प्रशिक्षण देने के लिए जो भी अनुमन्य संसाधनों की आवश्यकता होगी, उसमें जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि प्रशिक्षण केंद्र का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि खनन क्षेत्र में कार्य करने वाला प्रत्येक श्रमिक प्रशिक्षण प्राप्त कर सके और सुरक्षित वातावरण में कार्य कर सके।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ओबरा श्री विवेक कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री हेमंत कुमार सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, असिस्टेंट ट्रेनिंग ऑफिसर श्री आर.पी. सिंह, ट्रेनिंग ऑफिसर श्री भीष्म देव पाण्डेय, ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर श्री अजय बिहारी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
![]()












