सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह ने सोमवार को ओबरा में विद्युत उपकेंद्र के समीप निर्माणाधीन तहसील ओबरा भवन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तहसील भवन में बन रहे उप जिलाधिकारी न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय, मीटिंग हॉल, उप जिलाधिकारी कक्ष, तहसीलदार कक्ष सहित अन्य विभिन्न कक्षों का गहन निरीक्षण कर निर्माण की प्रगति का जायजा लिया।

निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि तहसील भवन से संबंधित जो भी कार्य अभी अधूरे हैं, उन्हें शीघ्र पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समय-सीमा के अनुसार निर्माण कार्य हर हाल में ससमय पूरा किया जाए तथा कार्य की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए। निर्माण कार्य में किसी भी तरह की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी ने तहसील भवन परिसर में रंगाई-पुताई एवं फिनिशिंग कार्य को बेहतर ढंग से कराने के निर्देश देते हुए कहा कि भवन को जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाए, ताकि तहसील का संपूर्ण प्रशासनिक कार्य नए भवन परिसर से प्रारंभ किया जा सके और आम जनता को सुविधाजनक वातावरण में सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ओबरा श्री विवेक कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री हेमंत कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री जय राम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मुकुल आनंद पाण्डेय, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
![]()











