बॉलीवुड की जानी मानी गायिका कविता कृष्णमूर्ति अपने दौर में कई हिट और ब्लॉकबस्टर सॉन्ग दे चुकी हैं. लेकिन साल 1987 में आई एक फिल्म में उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई थी. बात है श्रीदेवी और अनिल कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म मिस्टर इंडिया के एक गाने की. वो गाना है श्रीदेवी पर फिल्माया गया ‘हवा हवाई’. इस गाने को कविता कृष्णमूर्ति ने अपनी आवाज दी थी. लेकिन उनसे इस गाने में एक बड़ी गलती हो गई थी. गाने के बोल थे, जानू जो तुमने बात बनाई, लेकिन उसकी जगह उन्होंने गा दिया था, जिनू जो तुमने बात छुपाई. फिर क्या था गाने को दोबारा गाने की बात हुई लेकिन लक्ष्मीकांत ने कहा कि ये सही है और श्रीदेवी पर सूट हो रहा है. बाद में इस गलती के साथ ही गाने को रिलीज किया गया और गाना ब्लॉकबस्टर साबित हुआ.
![]()










