लखनऊ/एबीएन न्यूज। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडल चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाओं के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की गई है। सोमवार, 06 जनवरी 2026 को मंडल चिकित्सालय, लखनऊ में प्रथम बार आधुनिक दूरबीन विधि (लैप्रोस्कोपिक) के माध्यम से बांझपन (इन्फर्टिलिटी) की जांच एवं उपचार से संबंधित ऑपरेशन को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
यह महत्वपूर्ण ऑपरेशन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संगीता सागर एवं प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. उर्मी सरकार के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। ऑपरेशन को डॉ. अनंत गुप्ता, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, तथा डॉ. पंकज गोयल, सहायक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं वरिष्ठ एनेस्थिटिस्ट की विशेषज्ञ टीम ने आपसी समन्वय और उच्च तकनीकी दक्षता के साथ अंजाम दिया।
इस सफलता के साथ अब उत्तर रेलवे मंडल चिकित्सालय, लखनऊ में रेलवे लाभार्थियों को बांझपन की जांच एवं उपचार के लिए अत्याधुनिक दूरबीन विधि से ऑपरेशन की सुविधा स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सकेगी। इससे मरीजों को बड़े शहरों या निजी संस्थानों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा, जिससे समय, धन और संसाधनों की उल्लेखनीय बचत होगी।
चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार दूरबीन विधि से की जाने वाली सर्जरी कम दर्द, कम रक्तस्राव और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की दृष्टि से अत्यंत लाभकारी मानी जाती है। रेलवे चिकित्सालय में इस सुविधा की शुरुआत से महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी उपचारों में नई संभावनाएं खुलेंगी।
उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा निरंतर आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार और रेलवे लाभार्थियों को बेहतर एवं उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा। प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने इसे भविष्य में और अधिक उन्नत सेवाओं की ओर बढ़ने की दिशा में एक मजबूत पहल बताया है।
![]()











