सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.एन. की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद की अद्यतन मतदाता सूची के साथ-साथ अनुपस्थित, शिफ्टेड, मृतक एवं डुप्लीकेट (एएसडीडी) मतदाताओं की सूची भी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में निर्वाचक नामावली के आलेख (ड्राफ्ट) का प्रकाशन कर दिया गया है। मतदाता सूची से संबंधित किसी भी प्रकार की त्रुटि, नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन के लिए दावे एवं आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 6 फरवरी 2026 तक निर्धारित की गई है। इस अवधि में कोई भी पात्र नागरिक फॉर्म-6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकता है।
उन्होंने जानकारी दी कि दावे और आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया 6 जनवरी 2026 से 27 फरवरी 2026 तक चलेगी। इस दौरान नोटिस जारी करना, सुनवाई और सत्यापन का कार्य संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ), सहायक ईआरओ एवं अतिरिक्त सहायक ईआरओ द्वारा किया जाएगा। मतदाता सूचियों के मापदंडों की जांच के बाद आयोग से अनुमति 3 मार्च 2026 को प्राप्त की जाएगी तथा अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 6 मार्च 2026 को किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नए मतदाताओं के पंजीकरण हेतु 06 जनवरी से 06 फरवरी 2026 तक का समय निर्धारित किया गया है। विशेष रूप से वे युवा नागरिक जो 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई या 01 अक्टूबर 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, या जिनका नाम किसी कारणवश मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे फॉर्म-6 के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए फॉर्म-6 के साथ घोषणा पत्र और निर्धारित दस्तावेजों में से कोई एक स्व-सत्यापित प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा। इनमें सरकारी पहचान पत्र, पेंशन आदेश, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर, भूमि या मकान आवंटन प्रमाण पत्र आदि शामिल हैं। विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिक भी निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा सभी बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) दिनांक 11 जनवरी 2026 को अपने-अपने बूथ पर उपस्थित रहकर संबंधित मतदाता सूची का वाचन करेंगे, ताकि नागरिक अपने नाम की जांच कर सकें।
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची किसी भी चुनाव की आधारशिला होती है। सूची जितनी अधिक त्रुटिरहित होगी, चुनाव उतना ही निष्पक्ष और पारदर्शी होगा। उन्होंने जनपद के सभी नागरिकों से अपील की कि वे मतदाता सूची को शुद्ध एवं अद्यतन बनाने में प्रशासन का सहयोग करें, ताकि स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त निर्वाचन सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) श्री वागीश कुमार शुक्ला, सहायक निर्वाचक अधिकारी श्री जगरूप सिंह पटेल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी निजामुद्दीन, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री दिव्यतोष मिश्रा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी उपस्थित रहे।
![]()












