Last Updated:
सीरीज ‘स्पेस जेन: चंद्रयान’ का टीजर लोगों की उत्सुकता बढ़ा रहा है. सीरीज में उस चंद्रयान 2 के ऐतिहासिक मिशन को दिखाया गया है, जब वह अपनी मंजिल से महज 2.1 किलोमीटर दूर था. 5 एपिसोड की सीरीज जियोहॉस्टार पर 23 जनवरी को रिलीज होगी. इसे अनंत सिंह ने निर्देशित किया है और प्रोडक्शन का जिम्मा ‘द वायरल फीवर’ ने उठाया है.
नई दिल्ली: विज्ञान पर आधारित दर्जनों सीरीज और फिल्में बनी हैं, जिसमें इंसानी सभ्यता और विज्ञान की तरक्की को दिखाया गया है. अब भारत के मून मिशन और भारतीय वैज्ञानिकों के स्ट्रगल की कहानी एक नई वेब सीरीज के जरिए दुनिया के सामने आने वाली है. जियो हॉटस्टार ने अपनी ओरिजिनल सीरीज ‘स्पेस जेन: चंद्रयान’ का ऐलान करते हुए इसका पहला टीजर रिलीज कर दिया है. यह सीरीज चंद्रयान-2 मिशन के उन उतार-चढ़ावों को दिखाएगी, जिन्होंने पूरे देश की धड़कनें रोक दी थीं. ‘चंद्रयान 2’ मिशन के जरिये भारत ल्यूनर साउथ पोल तक पहुंचना चाहता था.
अनंत सिंह के निर्देशन में बनी सीरीज सिर्फ रॉकेट साइंस या तकनीकी डेटा के बारे में नहीं है. इसमें वैज्ञानिकों की मानसिक मजबूती और कमिटमेट को भी दिखाया गया है. उन्होंने मिशन में आई रुकावटों के बावजूद हार नहीं मानी. टीजर में मिशन कंट्रोल रूम के उस तनावपूर्ण माहौल को दिखाया गया है, जब लैंडर से संपर्क टूट गया था और इसरो (ISRO) के वैज्ञानिकों की आंखों में आंसू थे, लेकिन दिल में फिर से उठ खड़े होने का जज्बा था.
नकुल मेहता श्रिया सरन की अदाकारी
सीरीज में शानदार स्टार कास्ट नजर आने वाली है. नकुल मेहता लीड रोल में हैं, जबकि उनके साथ श्रिया सरन, प्रकाश बेलावाड़ी, दानिश सैत और गोपाल दत्त जैसे मंझे हुए कलाकार ने अहम रोल निभाए हैं. इसे जियोहॉटस्टार और टीवीएफ ने मिलकर बनाया है. सीरीज के पांच एपिसोड्स उस ऐतिहासिक पल को फिर से जीवंत करेंगे, जब चंद्रयान 2 अपनी मंजिल से महज 2.1 किलोमीटर दूर था.
‘असफलता’ अगली बड़ी जीत की नींव
सीरीज ‘स्पेस जेन: चंद्रयान’ वैज्ञानिकों के साहस को सलाम करती है. सीरीज में विज्ञान की दुनिया में भारत की बढ़ती ताकत की झलकियां मिली हैं जो इंसानों की ईमानदार कोशिश को पर्दे पर दिखाती है. यह बताती है कि कैसे ‘असफलता’ दरअसल अगली बड़ी जीत की नींव है. सीरीज का प्रीमियर 23 जनवरी 2026 को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर होने जा रहा है.
About the Author

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
![]()











