सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जनपद में उर्वरकों के अंधाधुंध प्रयोग पर नियंत्रण, औद्योगिक इकाइयों में उर्वरकों के डायवर्जन पर रोक, साथ ही अवैध परिसंचलन, तस्करी, कालाबाजारी एवं ओवररेटिंग को प्रभावी ढंग से रोकने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय ‘धरती माता बचाओ अभियान’ की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह ने की।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद में किसी भी स्थिति में उर्वरकों की कालाबाजारी, ओवररेटिंग अथवा अवैध तस्करी नहीं होने पाई जाए। उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी उर्वरकों की अधिक कीमत वसूलने या कालाबाजारी की शिकायत मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके लिए क्षेत्रीय अधिकारियों को सतर्कता बरतने और नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने बताया कि मृदा स्वास्थ्य में अनुकूल परिवर्तन लाने के उद्देश्य से ‘धरती माता बचाओ अभियान’ को जनपद में लागू किया जाएगा। इसके अंतर्गत त्रिस्तरीय निगरानी समिति का गठन किया जाएगा, जो ग्राम, तहसील एवं जिला स्तर पर कार्य करेगी।
ग्राम स्तरीय धरती माता बचाओ निगरानी समिति के अध्यक्ष संबंधित ग्राम प्रधान तथा संयोजक ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी होंगे।
तहसील स्तरीय समिति के अध्यक्ष उपजिलाधिकारी एवं सचिव उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी होंगे।
वहीं, जनपद स्तरीय समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी तथा सह-अध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी होंगे।
इस अभियान के प्रमुख उद्देश्यों में मृदा स्वास्थ्य में सतत सुधार, रासायनिक उर्वरकों के संतुलित एवं उचित उपयोग से कृषि लागत में कमी, फसलों की उत्पादकता बढ़ाकर कृषकों की आय में वृद्धि, उर्वरकों के गैरकानूनी डायवर्जन पर प्रभावी नियंत्रण तथा रासायनिक उर्वरकों की बचत के माध्यम से पीएम प्रणाम योजना के अंतर्गत राज्य को अधिक अनुदान प्राप्त करना शामिल है।
अभियान के अंतर्गत समिति द्वारा जनपद के कम से कम 100 ऐसे गांवों की पहचान की जाएगी, जहां रासायनिक उर्वरकों का अत्यधिक उपयोग हो रहा है। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक इन गांवों का भ्रमण कर किसानों के साथ ग्राम पंचायत बैठकों के माध्यम से उर्वरकों के विवेकपूर्ण उपयोग, जैविक खेती को बढ़ावा देने तथा जैविक खेती से होने वाले लाभों की जानकारी देंगे।
बैठक में उप कृषि निदेशक श्री वीरेन्द्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी श्री के0के0 सिंह, ए0आर0 को-आपरेटिव श्री देवेन्द्र कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में कृषक बंधु उपस्थित रहे।
![]()












