मिर्जापुर/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। इलाहाबाद हाईकोर्ट में मिर्जापुर जनपद के लाल की जज के पद पर नियुक्ति होने से जिले भर में खुशी की लहर दौड़ गई है। जनपद के छानबे क्षेत्र अंतर्गत खैरा गांव निवासी एवं इलाहाबाद हाईकोर्ट के अपर शासकीय अधिवक्ता जयकृष्ण उपाध्याय के न्यायमूर्ति के रूप में नियुक्त होने पर क्षेत्रवासियों, अधिवक्ताओं और शुभचिंतकों में उत्साह का माहौल है।
जयकृष्ण उपाध्याय वर्ष 2009 से इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपर शासकीय अधिवक्ता (क्रिमिनल) के पद पर कार्यरत रहे हैं। उन्होंने लंबे समय तक न्यायिक क्षेत्र में अपनी सेवाएं देते हुए कानून के क्षेत्र में एक सशक्त पहचान बनाई। उनकी इस उपलब्धि को क्षेत्र के लिए गौरव का विषय माना जा रहा है।
उनकी नियुक्ति की खबर मिलते ही खैरा गांव सहित पूरे छानबे क्षेत्र में बधाई देने वालों का तांता लग गया। शुभचिंतकों ने उनके आवास पर पहुंचकर मिठाइयां बांटी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
परिवारिक पृष्ठभूमि की बात करें तो जयकृष्ण उपाध्याय के बड़े भाई रामकृष्ण उपाध्याय लखनऊ में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जबकि उनके दूसरे भाई राजगढ़ ब्लॉक में एडीओ पंचायत के पद पर कार्यरत हैं। न्यायिक एवं प्रशासनिक सेवा से जुड़ा यह परिवार क्षेत्र में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज के रूप में उनकी नियुक्ति को मिर्जापुर जनपद के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, जिससे न केवल जिले का नाम रोशन हुआ है बल्कि युवाओं को भी प्रेरणा मिली है।
![]()












