दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी के तत्वावधान में 6 जनवरी 2026 को खेले गए रोमांचक मुकाबले में भभुआ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भदोही की टीम को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। एकतरफा रहे इस मुकाबले में भभुआ के बल्लेबाजों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया।
मैच में टॉस जीतकर भदोही की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भदोही की पूरी टीम 19.5 ओवर में 216 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भदोही की ओर से अजीत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 74 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 9 चौके शामिल रहे। इसके अलावा कौशल ने 23 रन की उपयोगी पारी खेली।
भभुआ की ओर से गेंदबाजी में राहुल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3.5 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट झटके। राकेश ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट, प्रमोद ने 4 ओवर में 49 रन देकर 2 विकेट, जबकि अमित ने 4 ओवर में 45 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
217 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भभुआ की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 13 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। भभुआ की ओर से अतुल ने नाबाद 98 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 4 चौके शामिल रहे। दीपक ने नाबाद 56 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 5 चौके शामिल थे, जबकि सुमित ने 52 रन का अहम योगदान दिया।
भदोही की ओर से गेंदबाजी में राजीव को एकमात्र सफलता मिली, जिन्होंने 3 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट लिया।
शानदार प्रदर्शन के लिए भभुआ टीम के सुमित को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच के दौरान आयोजन समिति के पदाधिकारी, अंपायर तथा बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन समिति ने जानकारी दी कि टूर्नामेंट का अगला मुकाबला 7 फरवरी को मऊ और शिवान की टीमों के बीच खेला जाएगा।
![]()











