सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जनपद के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय, सोनभद्र द्वारा 09 जनवरी 2026 को एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह रोजगार मेला प्रातः 10:00 बजे से रघुवीर राम प्रा० आई० टी० आई०, पसहीं खुर्द, हिन्दुआरी के पास, वाराणसी रोड, बभनौली, रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र स्थित परिसर में आयोजित होगा।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की लगभग 14 प्रतिष्ठित कंपनियां प्रतिभाग करेंगी, जो विभिन्न पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। मेले में विजन इंडिया सर्विसेज प्रा० लि० (हिण्डालको इंडस्ट्रीज, रेणुकूट), डीसेट्स फरीदाबाद, ओमकार ग्रुप पूणे, मिडलैंड माइक्रोफाइन रॉबर्ट्सगंज, एमॉस स्किल ग्रुप गुड़गांव, आरएसटी ग्रुप ऑफ सर्विस लखनऊ, किसान बाजार रॉबर्ट्सगंज, उमोजा मार्केट प्लेस वाराणसी, कैस्पर माइक्रो क्रेडिट, फ्लिपकार्ट, सोलेरा इंडस्ट्रीज प्रा० लि० मधुपुर, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लि०, श्रीराम फाइनेंस सहित अन्य कंपनियां शामिल होंगी।
इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश परिवहन निगम, सोनभद्र डिपो द्वारा संविदा के आधार पर चालक एवं महिला परिचालक पदों पर भी भर्ती की जाएगी। सभी कंपनियों द्वारा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार उसी दिन रोजगार मेला स्थल पर लिया जाएगा।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि यह रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है। इसमें प्रतिभाग करने के लिए किसी प्रकार का पंजीकरण शुल्क अथवा यात्रा व्यय देय नहीं होगा। उन्होंने जनपद के समस्त इच्छुक एवं योग्य बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर आवश्यक शैक्षणिक एवं पहचान संबंधी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर रोजगार मेले का लाभ उठाएं।
![]()












