सोनभद्र/एबीएन न्यूज। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में जिलाधिकारी एवं सहायक आयुक्त औषधि के निर्देश पर औषधि निरीक्षक, सोनभद्र द्वारा घोरावल रोड स्थित धर्मशाला के पास संचालित जीवन फार्मा मेडिकल पर औचक छापेमारी एवं निरीक्षण की कार्रवाई की गई।
निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा दवाओं के क्रय-विक्रय से संबंधित आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए जा सके। इस गंभीर अनियमितता को देखते हुए औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम के अंतर्गत जीवन फार्मा मेडिकल की दवाओं के क्रय-विक्रय पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है।
छापेमारी के समय दो औषधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर उनके नमूने लिए गए, जिन्हें गुणवत्ता परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमानुसार आगे की कठोर कार्रवाई की जाएगी।
औषधि निरीक्षक ने स्पष्ट किया कि बिना वैध चिकित्सकीय पर्ची के एविल वायल सहित अन्य नशीली दवाओं की बिक्री करना कानूनन अपराध है। ऐसे मामलों में दोषी पाए जाने पर संबंधित मेडिकल स्टोर के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। विभाग ने आमजन से भी अपील की है कि नशीली दवाओं की अवैध बिक्री की सूचना तत्काल प्रशासन को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
![]()












