Last Updated:
इंडियन सिनेमा ने हमेशा बड़े पर्दे पर हीरो की मौजूदगी से दर्शकों को बांधे रखा है, और यही वह असली जादू है जिस पर दर्शक फिदा रहते हैं. लेकिन जब पर्दे पर दो मेगा-हीरो आमने-सामने आते हैं, तो यह अनुभव एक अलग ही लेवल की दीवानगी में बदल जाता है. ऐसे ही टकराव हमें साल की दो सबसे बड़ी आने वाली फिल्मों में देखने को मिलने वाला है, जैसे ‘लव एंड वॉर’ में रणबीर कपूर और विक्की कौशल नजर आएंगे. ‘रामायण’ में यश और रणबीर कपूर के किरदारों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा.
बीते सालों में ऐसी कई यादगार फिल्में बनी हैं, जिनकी नींव इन्हीं बड़े और दमदार टकरावों पर टिकी रही है. ऐसे में आइए, एक नज़र डालते हैं इंडियन सिनेमा के कुछ सबसे धमाकेदार ऑन-स्क्रीन फेस-ऑफ पर, जिन्होंने इस ट्रेंड की मिसाल कायम की.

‘दीवार’ में विजय वर्सेज रविः अमिताभ बच्चन के विजय और शशि कपूर के रवि के किरदारों के बीच होने वाला फेस-ऑफ ‘दीवार’ (1975) में भारतीय सिनेमा के सबसे यादगार पलों में से एक बन गया. फिल्म में किस्मत ने दोनों भाइयों को अलग रास्तों पर ला खड़ा किया होता है, जहां एक कानून के खिलाफ और दूसरा कानून के साथ नजर आता है. उस समय स्क्रीन पर दिखा यह टकराव सिर्फ भाई-भाई का नहीं था, बल्कि सोच और उसूलों की सीधी भिड़ंत थी. ऐसे में आज भी इसके दमदार सीन और डायलॉग दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं.

‘शोले’ में ठाकुर वर्सेज गब्बर सिंहः अमजद खान के गब्बर और संजीव कुमार के ठाकुर के किरदार ने ‘शोले’ (1975) में भारतीय सिनेमा को एक यादगार टकराव दिखाया. उनका आखिरी आमना-सामना सिर्फ एक बदले की आग नहीं, बल्कि इंसाफ के लिए लड़ी गई लड़ाई थी. ठाकुर की चुप्पी और गब्बर की दहशत के बीच हुआ यह मुकाबला इतना असरदार था कि इसका अंत आज भी दर्शकों की यादों में ताजा है.
Add News18 as
Preferred Source on Google

‘बाहुबली 2’ में बाहुबली वर्सेज भल्लालदेवः प्रभास के बाहुबली और राणा दग्गुबाती के भल्लालदेव के किरदार ने ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ (2017) में मॉडर्न इंडियन सिनेमा के सबसे यादगार टकरावों में से एक दिया. यह भिड़ंत सिर्फ राजगद्दी के लिए की गई लड़ाई नहीं थी, बल्कि अच्छाई और बुराई, इंसाफ और जलन की लड़ाई थी. इसमें ज़बरदस्त भावनाएं, शानदार स्तर और कमाल के विजुअल्स थे, जिसने इस मुकाबले को फिल्म इतिहास का एक आइकॉनिक पल बना दिया.

‘रामायण’ में राम वर्सेज रावणः भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े ऑन-स्क्रीन टकरावों में से एक दर्शक जल्द देखने वाले हैं. रामायण पर आधारित यह फिल्म दिवाली 2026 में रिलीज़ होगी और कहानी को बड़े और नए अंदाज़ में दिखाया जाएगा. रणबीर कपूर राम के रोल में और यश रावण के किरदार में नजर आएंगे. यह फिल्म एक बड़े और जबरदस्त टकराव का वादा करती है, जो दुनियाभर के दर्शकों के लिए यादगार अनुभव बनेगा.

‘लव एंड वॉर’ में रणबीर कपूर वर्सेज विक्की कौशलः रणबीर कपूर और विक्की कौशल के किरदारों को लेकर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ में दोनों के बीच होने वाला टकराव दर्शकों को पहले से ही उत्साहित कर रहा है.

‘लव एंड वॉर’ में रणबीर कपूर वर्सेज विक्की कौशलः पहले यह फिल्म क्रिसमस 2025 को रिलीज होनी थी, लेकिन इसे 20 मार्च 2026 के लिए टाल दिया गया. इसके बाद फिर से इसे टाल दिया गया है. इस फिल्म में आलिया भट्ट भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. प्यार, वफादारी और टकराव से भरी यह कहानी भावनाओं का तूफान लेकर आने वाली है, जिसका दर्शक बड़े पर्दे पर बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. यह साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है, जिस पर सबकी नजरें टिकी हैं.
![]()










