नई दिल्ली: 2.58 मिनट लंबा रोमांटिक गाना रेखा पर फिल्माया गया है. गाने को लता मंगेशकर और आशा भोसले ने मिलकर गाया है. हिंदी सिनेमा और रेखा के फैंस ने उनका यह गाना जरूर सुना होगा, जो मशहूर फिल्म ‘उत्सव’ का है. रोमांटिक होने के बावजूद गाने में कोई मर्द नजर नहीं आया है और न ही कोई लव सीन है. गाने के बोल हर एक आशिक के दिल के करीब हैं. फिल्म में रेखा ने वेश्या का रोल निभाया था, जिसे गरीब ब्राह्मण चारुदत्त (शेखर सुमन) से प्रेम होता है. गाने के बोल वसंत देव ने लिखे हैं और इसे गिरीश कर्नाड ने डायरेक्ट किया है.
![]()










