लखनऊ/एबीएन न्यूज। भारतीय रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल शीतकाल में रेल संरक्षा को लेकर लगातार सतर्क और सक्रिय बना हुआ है। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने 7/8 जनवरी की मध्यरात्रि को गोरखपुर–आनंद नगर–बढ़नी–गोंडा रेल खंड का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मध्यरात्रि निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने गोरखपुर–आनंद नगर रेल खंड के बीच स्थित गेट संख्या 11-सी एवं 13-सी पर गाड़ी रुकवाकर ड्यूटी पर तैनात गेटमैनों की सतर्कता की जांच की। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों से सीधे संवाद कर सुरक्षित ट्रेन परिचालन से संबंधित व्यवस्थाओं और सावधानियों पर विस्तृत चर्चा की। जांच के दौरान सभी गेटमैन ड्यूटी पर पूरी तरह सतर्क पाए गए।
डीआरएम गौरव अग्रवाल ने कर्मचारियों को रेल संरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए और विशेष रूप से शीतकाल में कोहरे की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है, इसलिए सभी कर्मचारियों को पूरी जिम्मेदारी और सजगता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।

इस निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्रीमती नीतू तथा वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) गौरव गुप्ता भी उपस्थित रहे। इससे पूर्व भी मंडल रेल प्रबंधक द्वारा 6/7 जनवरी की रात्रि में गोंडा–आनंद नगर रेल खंड के समपार संख्या 74-सी, 69-सी, 68-सी एवं 66-सी का गाड़ी से औचक निरीक्षण कर फाटक कर्मियों की सतर्कता की जांच की गई थी।

शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा कई विशेष सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं। गेटमैनों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने, पटरियों पर नियमित गश्त बढ़ाने तथा कोहरे में ट्रेन संचालन के दौरान विशेष सावधानी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही कर्मचारियों के प्रशिक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने कहा कि रेल संरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है और औचक निरीक्षणों के माध्यम से कर्मचारियों की सजगता सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने यात्रियों से भी अपील की कि वे रेल संरक्षा नियमों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध स्थिति की जानकारी तुरंत रेल अधिकारियों को दें। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल शीतकाल में निर्बाध, सुरक्षित और सुचारु ट्रेन परिचालन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
![]()












