Last Updated:
‘केजीएफ’ स्टार यश की मच अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीज़र रिलीज हो गया है. फिल्म के टीजर को खूब पसंद किया जा रहा है. 2 मिनट 52 सेकेंड इस टीजर में सिर्फ वायलेंस और एडल्ट सीन देखने मिलते हैं. टीजर में एक खूबसूरत महिला को दिखाया गया है, जो यश के साथ इंटिमेट सीन देती है. कुछ सेकेंड के इस सीन से ही यह लड़की ट्रेंड करने लगी. इसकी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
यश की ‘टॉक्सिक’ का टीज़र रिलीज होते ही वायरल हो गया और लोगों को खूब पसंद आया. किच्चा सुदीप से लेकर करण जौहर तक बड़े-बड़े स्टार्स ने शुभकामनाएं दीं. ‘टॉक्सिक’ के टीज़र में कार के अंदर दिखी ब्यूटी कौन है? कार के अंदर यश के किरदार राया के साथ दिखने वाली ये ब्यूटी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. आइए जानते हैं ये खूबसूरत लड़की हौन है?

‘टॉक्सिक’ टीज़र रिलीज होने के बाद भारत में मशहूर हुई लड़की का नाम नताली बर्न है. वो पहले से ही फेमस हैं, लेकिन भारतीय दर्शकों के लिए नया चेहरा हैं. राया के साथ कार के अंदर इतनी बोल्ड नजर आईं कि नेटिज़न्स ने तुरंत उनकी तलाश शुरू कर दी और वो जबरदस्त वायरल हो गईं. (फोटो क्रेडिट: यूट्यूब वीडियोग्रैब)

नताली बर्न का जन्म यूक्रेन के कीव में हुआ था. बचपन में उन्होंने मास्को के बोल्शॉय बैले स्कूल और फिर लंदन के रॉयल बैले स्कूल में पढ़ाई की. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक्ट्रेस और मॉडल के तौर पर की. बाद में वो राइटर और प्रोड्यूसर भी बनीं. वह सेवन हेवन प्रोडक्शंस नाम की प्रोडक्शन कंपनी भी चलाती हैं. (फोटो क्रेडिट: नताली बर्न इंस्टाग्राम)
Add News18 as
Preferred Source on Google

साल 2014 में, नताली बर्न ने एक्शन फिल्म ‘द एक्सपेंडेबल्स 3’ में एक छोटा रोल किया था. वो ‘डेविल्स होप’ की प्रोड्यूसर भी थीं. साल 2015 में, उन्होंने ‘अवेकन’ नाम की एक्शन फिल्म लिखी, उसमें एक्टिंग की और प्रोड्यूस भी किया. (फोटो क्रेडिट: नताली बर्न इंस्टाग्राम)

साल 2016 में, नताली बर्न ‘क्रिमिनल’ फिल्म में नजर आईं. और जेसन स्टैथम के साथ ‘मैकेनिक’ फिल्म में सपोर्टिंग रोल किया. वैसे नताली की उम्र 45 साल है. देखने में वो 25 की लगती हैं, लेकिन असली उम्र जानकर देसी नेटिज़न्स हैरान रह गए. (फोटो क्रेडिट: नताली बर्न इंस्टाग्राम)

नताली बर्न एक यूक्रेनी-अमेरिकन एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर, मॉडल, स्क्रीनराइटर और मार्शल आर्टिस्ट हैं. ‘एक्सपेंडेबल्स 3’, ‘एक्सिलरेशन’ और ‘मैकेनिक: रिसरेक्शन’ जैसी एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर हैं. अपनी बैले और मार्शल आर्ट्स की बैकग्राउंड की वजह से वो कई बार खुद ही अपने स्टंट करती हैं.(फोटो क्रेडिट: नताली बर्न इंस्टाग्राम)

वो पहले प्रोफेशनल डांसर थीं, फिर एक्टिंग में आईं. द एक्टर्स स्टूडियो और एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज की सदस्य हैं और ब्रूस विलिस और एंथनी हॉपकिन्स जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं. नताली बर्न अब अमेरिकी नागरिक हैं. वो द एक्टर्स स्टूडियो की लाइफटाइम मेंबर हैं. एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज और प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका की सदस्य हैं.

नताली ने हाल ही में एक्शन थ्रिलर ‘फोस्टर’ की शूटिंग पूरी की है. इसमें उन्होंने एक एडिक्टेड मां और डार्क पास्ट वाली एक्ट्रेस का किरदार निभाया है, जिसमें उनके साथ ऑस्कर नॉमिनेटेड जेम्स फ्रैंको और रॉन पर्लमैन भी हैं. फिलहाल ‘टॉक्सिक’ में ये खूबसूरत एक्ट्रेस नजर आई हैं. यहां वो सिर्फ कार के अंदर की ब्यूटी नहीं हैं, बल्कि इससे ज्यादा कुछ है, ऐसा हिंट मिला है.
![]()










